वोटिंग के दिन सुरक्षा के कड़े होंगे इंतजाम, मुंबई में 30 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात
Maharashtra Election 2024: मुंबई में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए 144 पुलिस अधिकारी और एक हजार पुलिस कांस्टेबल को शहर में तैनात किया जाएगा. साथ ही 4 हजार से ज्यादा होम गार्ड भी तैनात किए गए हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पोलिंग बूध से लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राजधानी मुंबई में मतदान के दिन 30 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई में वोटिंग के दिन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के 5 अधिकारी, 20 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और 83 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बंदोबस्त के दौरान विभिन्न टीमों का नेतृत्व करेंगे 25 हजार से ज्यादा पुलिस कॉन्स्टेबल, 3 रायट कंट्रोल पुलिस की टीम मुस्तैद रहेगी.
4 हजार होमगार्ड की भी तैनाती
इसके अलावा ट्रैफिक कंट्रोल के लिए 144 पुलिस अधिकारी और एक हजार पुलिस कांस्टेबल को शहर में तैनात किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि 4 हजार से ज्यादा होम गार्ड भी तैनात किए गए हैं.
ये सुरक्षाबल भी होंगे तैनात
स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), एफएसटी सहित 26 सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स/ स्टेट आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF/SAP) की टुकड़ियां तैनात की जाएंगी. इस चुनाव में मुंबई में 175 करोड़ रुपये कीमत की कैश, वेल्युएबल्स, शराब और ड्रग्स जप्त किये गए हैं.
20 नवंबर को होगी वोटिंग
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार (20 नवंबर) को मतदान किया जाएगा. चुनाव आयोग महाराष्ट्र के ये चुनाव एक ही चरण में संपन्न करवा रहा है. इस चुनाव के नतीजे शनिवार (23 नवंबर) को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें