Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार यानी 22 अक्टूबर से शुरू हो गई. पहले दिन 57 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने चुनाव कराए जाएंगे. इन 57 प्रत्याशियों के 58 नामांकन दाखिल हुए हैं. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से दी गई है.


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता 15 अक्टूबर 2024 से लागू हो गई है. यहां नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है.  इस आवेदन की जांच 30 अक्टूबर को की जाएगी और 4 नवंबर 2024 को आवेदन वापस लिया जा सकता है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.


इन सीटों पर भरा गया है नामांकन
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी मुताबिक अब तक मालेगांव, नासिक पूर्व, कल्याण पश्चिम, मुरबाद, अंबरनाथ, कल्याण पूर्व, उल्हासनगर, ठाणे, बेलापुर, अनुशक्ति नगर, अंबेगांव शेवगांव, बारामती, इंदापुर, शिरुरर और खेड़ अलंदी से नामांकन दाखिल किया गया है. इसके अलावा नवापुर, इरनडोल, मुक्तैनगर,अहेरी,जिंतूर, पथरी, जालना, गनसावंगी, गंगापुर, करजत जामखेड़, मझगांव, अश्ति, पारली, अहमदपुर, करमाला, सोलापुर सिटी नॉर्थ, कोरेगांव, कराड़ उत्तर, और सतारा से नामांकन दाखिल किया गया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों की डिटेल अभी निर्वाचन आयोग ने नहीं दी है.


MVA में सीट बंटवारे की घोषणा का इंतजार
महाराष्ट्र में अब तक बीजेपी और एकनाथ शिंदे की गुट की शिवसेना ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, माना जा रहा है कि महायुति में बीजेपी 154-156, शिवसेना 78-80 और एनसीपी 53-55 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि महाविकास आघाडी में अब तक सीटों के बंटवारे की फाइनल तस्वीर सामने नहीं आई है.  वहीं, राज ठाकरे की पार्टी मनसे भी इस बार चुनाव मैदान में है. उसने भी कुछ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जबकि वंचित बहुजन आघाडी ने भी कई सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.


ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में आया लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का नाम, स्नैपचैट से खुला बड़ा राज