महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल MVA प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार
Maharashtra Election 2024: अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी इस चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी.
![महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल MVA प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार Maharashtra Assembly Election 2024 Aam Aadmi Party Aap will not contest Election Arvind Kejriwal MVA महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल MVA प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/26/95691bcb96ba10d2231f03eb0b7664fb1729935254816304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Assembly Election 2024: आम आदमी पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि आप महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. पार्टी की तरफ से ये बताया गया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "महाराष्ट्र चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एमवीए प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में चुनाव नहीं लड़ेगी."
महाराष्ट्र चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी MVA प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे।@AamAadmiParty महाराष्ट्र में चुनाव नहीं लड़ेगी।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 26, 2024
हालांकि इससे पहले चर्चा थी कि आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. खबरों की मानें तो पार्टी एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही थी. आप मालाबार हिल से अपना उम्मीदवार उतारने की प्लानिंग में थी. हालांकि अब पार्टी की तरफ से महाराष्ट्र चुनाव नहीं लड़ने का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है.
हमें मिला था एक सीट का ऑफर- आप
महाराष्ट्र में आप के चुनाव ना लड़ने की घोषणा पर दिल्ली सरकार में मंत्री और आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हमारे गठबंधन के साथी शरद पवार और उद्धव ठाकरे दोनों का बड़प्पन है कि उन्होंने महाराष्ट्र में गठबंधन का धर्म निभाते हुए हमें एक सीट देने की पेशकश की थी. लेकिन आम आदमी पार्टी वो पार्टी नहीं है जो सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए ही चुनाव लड़ती है या फिर अपने ईगो के लिए सीटें मांगती हो. हमें लगता है कि हम जहां अच्छा कर सकते हैं जहां हमें लगता है कि बीजेपी को हराने में हम अहम भूमिका निभा सकते हैं वहां पार्टी चुनाव लड़ती हैं."
उन्होंने आगे कह, "हमारा यह मानना है कि हमारे गठबंधन के साथी अच्छा चुनाव लड़ सकते हैं महाराष्ट्र के अंदर. उनके चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान हो सकता है. इसलिए हमने कहा है कि हम उनके लिए प्रचार करेंगे लेकिन हम चुनाव नहीं लड़ेंगे."
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)