Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान चरम पर है. पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी हमले और तेज हो गए हैं. इस बीच उद्धव ठाकर के बेटे और शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को घेरते हुए बीजेपी पर महाराष्ट्र को लूटने का आरोप लगाया. इसके साथ ही राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाने का भी दावा किया.


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर नासिक में शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, ''महाराष्ट्र के विकास के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी जी को बात करनी चाहिए. जो कंपनियां महाराष्ट्र के लिए थी, उसे गुजरात क्यों ले गए? इस बारे में भी मोदी जी को जवाब देना चाहिए.''


BJP ने महाराष्ट्र को क्यों लूटा- आदित्य ठाकरे


उन्होंने आगे कहा, ''महाराष्ट्र की जनता हमारे साथ है. महाविकास अघाड़ी की जीत होगी. प्रधानमंत्री मोदी को इतिहास के पन्नों में उलझाने के बजाय यह जवाब देना चाहिए कि बीजेपी ने महाराष्ट्र को क्यों लूटा? हो सकता है कि वे इतिहास के पन्नों में व्यस्त हों, लेकिन महाराष्ट्र भविष्य की ओर देख रहा है. बीजेपी महाराष्ट्र के बारे में बुरा सोचती है. महाराष्ट्र बीजेपी को नकार देगा, वह केवल MVA को स्वीकार करेगा."


पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 अक्टूबर) को महाराष्ट्र के धुले में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महाविकास अघाड़ी (MVA) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''महाविकास अघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक हैं, लेकिन ड्राइवर के लिए झगड़ा हो रहा है.''


महाराष्ट्र के विकास को रुकने नहीं देंगे- पीएम मोदी


उन्होंने लोगों से अपील करते हुए आगे कहा, ''हम सभी को, बीजेपी को, महायुति को, महायुति के एक-एक उम्मीदवार को आपका आशीर्वाद चाहिए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पिछले ढाई वर्षों में महाराष्ट्र के विकास को जो गति मिली है, उसे रुकने नहीं दिया जाएगा. अगले 5 वर्ष महाराष्ट्र की प्रगति को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. महाराष्ट्र को जिस सुशासन की जरूरत है, वह महायुति सरकार ही दे सकती है.''


बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग है, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी. 


ये भी पढ़ें:


योगी आदित्यनाथ के नारे 'कटेंगे तो बटेंगे' पर अजित पवार ने उठाए सवाल, शिंदे गुट का क्या है रुख?