Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधासनभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने महायुति सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने मदरसा टीचर्स की सैलरी बढ़ाने को चुनावी स्टंट करार दिया. इसके अलावा उन्होंने अजित पवार के कैबिनेट बैठक में से जल्द बाहर आने पर भी बयान दिया.


महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले प्रदेश की एकनाथ शिंदे सरकार ने मदरसा टीचर्स की सैलरी में करीब तीन गुना इजाफा कर दिया. वहीं अब इसको लेकर सूबे की सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा, "सरकारी खजाने की स्थिति ऐसी है कि उन्हें वेतन देना मुश्किल हो रहा है. ये फैसले आखिरी वक्त में लिए जा रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि महाराष्ट्र में लोगों को लूटना बंद करें."


'पक्का कुछ गड़बड़ है'
वहीं एनसीपी चीफ अजित पवार के मंत्रिमंडल की बैठक से जल्दी निकलने के दावे पर कहा, "मेरी जानकारी में 10-15 मिनट में दादा वहां से निकल गए. ऐसा किसी मंत्रिमंडल की बैठक में नहीं होता कि उपमुख्यमंत्री बैठक से निकल जाए. ये पक्का है कि इसमें कुछ गड़बड़ हुई कि अजित पवार जल्द बाहर आ गए. कैबिनेट मीटिंग में 120 विषयों पर बातचीत हुई लेकिन 80 विषयों पर निर्णय हुए और कुछ विषयों को अभी भी जनता से छुपा के रखा है."


'हिम्मत है तो अपने चेहरे पर लड़ें चुनाव'
आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी को घेरते हुए एकनाथ शिंदे को अवैध मुख्यमंत्री बताया. उन्होंने कहा, "हिम्मत है तो एकनाथ शिंदे अपने चेहरे से चुनाव लड़ें. बालासाहेब ठाकरे का चेहरा हटाया जाए, तीर-धनुष चिह्न न लिया जाए और शिवसेना का नाम न लिया जाए."


मुंबई के नए एयरपोर्ट पर क्या कहा?
इसके अलावा शुक्रवार को नवी मुंबई में बन रहे नए एयरपोर्ट पर रनवे के ट्रायल को लेकर ठाकरे ने कहा, "आज उन्होंने जो एकमात्र स्टंट वायु सेना का विमान उड़ाकर किया. वायु सेना का समय और नागरिकों का पैसा बर्बाद किया. रेडी रनवे होता तो एयरपोर्ट चालू क्यों नहीं किया. यह स्टंटबाजी है, यह विमान शॅाट रन वे पर ही टेक ॲाफ करता है."


ये भी पढ़ें


दशहरा रैली में शिंदे गुट-उद्धव गुट करेंगे शक्ति प्रदर्शन, जानें- कहां होगी किसकी सभा?