Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त हो चुके हैं. अब बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग होनी है. इस बीच भिवंडी से एआईएमआईएम के उम्मीदवार वारिस पठान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वारिस पठान में फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में रहूं या नहीं पता नहीं, सब मेरे पीछे पड़े हैं. मेरी रैली रोक देते हैं, मुझे यहां की जनता जिताएगी.
वायरल वीडियो में वारिस पठान कहते दिख रहे हैं, "भरोसा नहीं, शायद मेरा लास्ट इलेक्शन हो, 5 साल बाद मैं रहूं न रहूं मुझे पता नहीं है. मेरा कसूर है कि मैं सबके लिए लड़ रहा हूं, मेरा यही गुनाह है. मैं सबके लिए आवाज उठाता हूं तो मुझे क्यों रोका जाता है. मेरी रैली को कैंसिल करते हो आप. प्रशासन से परेशानी, सारे राजनीतिक नेता मुझे रोकने के लिए मेरे पीछे लगे हैं."
उन्होंने कहा कि तुम रोकना चाहो रोक लो, लेकिन मुझे अल्लाह लेकर आए तो वे नहीं रोकेंगे. अल्लाह और भिवंडी के लोग मुझे जिताएंगे. बता दें कि वारिस पठान अक्सर अपने बयानों से भी चर्चाओं में रहते हैं.
वहीं महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पहले सियासी सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. 18 नवंबर शाम 5 बजे से प्रचार-प्रसार का शोर थम चुका है.
भिवंडी सीट का क्या रहा है इतिहास
AIMIM उम्मीदवार वारिस पठान का मुकाबला बीजेपी के महेश चौगुले और कांग्रेस के दयानंद मोतीराम चोरागे से है. भिवंडी पश्चिम सीट परिसीमन के बाद 2008 में बनी है. 2009 में इस सीट पर पहला चुनाव हुआ था. पहले चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल राशिद ताहिर मोमिन ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2014 और 2019 में महेश चौगुले ने जीत दर्ज की. इस चुनाव में भिवंडी पश्चिम सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला होता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के वसई विरार में हंगामा, बहुजन विकास आघाडी ने BJP नेता विनोद तावड़े पर लगाया बड़ा आरोप