Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के धुले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र आते हैं और बोलते है कि बंटेंगे तो कटेंगे. झांसी में 10 बच्चो की मौत हो गई, लेकिन मुख्यमंत्री वहां नही गए. बच्चों की मां से मिलने नहीं गए और महाराष्ट्र में चुनावी रैली कर रहे हैं और कह रहे है कि बंटेंगे तो कटेंगे.
ओवैसी ने आगे कहा कि मणिपुर में नरेंद्र मोदी सरकार क्या कर रही है. आदिवासियों पर जुल्म हो रहा है. अमित शाह क्यों नहीं जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नाइजीरिया जा रहे हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जाते हैं. 8 साल के बच्चे को गोली मार देते हैं. एक हैं तो सेफ हैं की बात करते हैं, लेकिन मणिपुर सेफ नहीं है. हम आपकी और आदिवासी की बात उठाते रहेंगे. मणिपुर में बच्चे और उसके मां को गोली मार दी गई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर जाएं और अमन बहाल करें. लेकिन, पीएम महाराष्ट्र आते हैं और बडी-बड़ी बातें करते हैं.
ये मरने वाले को भी नहीं छोड़ेंगे- असदुद्दीन ओवैसी
उन्होंने कहा, "बीजेपी का उम्मीदवार कहता है कि कब्रिस्तान को तोड़ देंगे, तुम कब्रिस्तान को नहीं छोड़ रहे हो तो जिंदा को क्या छोड़ेगे. ये मरने वाले को भी नहीं छोड़ेंगे, ये कहते हैं मस्जिद के पास डीजे लगाएंगे, क्या तुम डिस्को डांसर हो. उद्धव ठाकरे ने कहा कि अयोध्या में शिवसैनिक ने तोड़ा और मुझे गर्व है."
'सोयाबनी के किसान रो रहे हैं'
एआईएमआईएम अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके दोनों चक्के पंचर हैं. ये चुनाव धुले की विकास के लिए है, ये चुनाव आदिवासियों और दलितों के लिए है. महायुति सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लाड़ली बहन को 1500 देते हैं और 1900 छीन लेते हैं. सोयाबनी के किसान रो रहे हैं.