‘पॉकेटमार BJP के…’, मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी होने पर AIMIM चीफ ओवैसी ने कसा तंज
Maharashtra Election 2024: झारखंड में रैली के दौरान बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी हो गया, जिसको लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है. वहीं उन्होंने महायुति पर भी हमला बोला है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसी बीच एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में एक एक्टर हैं मिथुन चक्रवर्ती, उन्होंने कुछ अनाप-शनाप बक दिया, पता नहीं क्या-क्या. वो सिर्फ काटना जानते हैं, वो झारखंड में बीजेपी की रैली में गए, वहां उनकी पॉकेट मार ली गई. कुदरत का करिश्मा देखिए उन्होंने काटने का बयान दिया और बीजेपी की ही रैली में उनकी पॉकेट काट ली गई.
ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि पॉकेटमार बीजेपी के जलसों में आते हैं क्या. मैं झारखंड की बोल रहा हूं यहां की नहीं. मिथुन चक्रवर्ती झारखंड की निरसा विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनका पर्स चोरी हो गया. मिथुन को जब इसका अहसास हुआ तो उन्होंने रैली आयोजकों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद रैली के मंच से कहा गया, "जिसने भी मिथुन दा का पर्स लिया हो, वो वापस लौट दें. उसके अंदर जरूरी कागजात हैं." रैली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी होने की घटना पर कांग्रेस ने भी चुटकी ली. बिहार कांग्रेस की तरफ से रैली का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि बीजेपी की स्टेज से 'डिस्को डांसर' मिथुन चक्रवर्ती का बटुआ चोरी.
ओवैसी का महायुति पर निशाना
वहीं AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महायुति गठबंधन पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे को मालूम है कि वो सीएम नहीं बनने वाले और देवेंद्र फडणवीस भी जानते हैं कि वो नहीं आएंगे. इसलिए वे मेरा नाम लेकर हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं. वे हिंदू-मुस्लिम कर जनता को तोड़ना चाहते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि हम मराठा आरक्षण के लिए लड़ेंगे. बीजेपी वालों और एकनाथ शिंदे ने मनोज जरांगे पाटील के ऊपर लाठीचार्ज किया, लेकिन हम उनके साथ हैं. अभी शिंदे और अमित शाह बोल रहे हैं कि बहनों को 1500 रुपए दे रहे हैं, अरे यह पैसा आपका है, वह अपनी जेब से नहीं दे रहे हैं. बीजेपी वालों, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कहा था कि 15 लाख आएंगे, लेकिन सिर्फ 1500 रुपये आ रहे हैं.
इसके अला
समाजवादी पार्टी क्या है बताता हूँ आपको ,2013 में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के CM थे मुज़्ज़फरनगर में बवाल हुआ और 50 हज़ार से ज्यादा लोग बेघर हो गए। एक - एक साल तक वह लोग अपने घर नहीं गए। और 65 साल की महिलाओं ,60 साल की महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ यह है अखिलेश यादव। 100 से ज्यादा महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ। और आज यह समाजवादी पार्टी का अखिलेश यादव हमें बताता है ,उस टाइम यह अखिलेश यादव सैफई में मुंबई से फिल्म स्टारों को बुलाकर नाच गाना कराता था।
यह भी पढ़ें: महायुति के CM चेहरे पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- 'एकनाथ शिंदे और फडणवीस को मालूम है कि...'