अजित पवार ने जब महायुति में शामिल होने की बताई बात तो शरद पवार ने क्या कहा था? खुद किया खुलासा
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एक बार फिर बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ पत्नी सुनेत्रा पवार को चुनाव लड़ाने को लेकर अपनी गलती स्वीकार की है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एक बार फिर बहन (सुप्रिया सुले) के खिलाफ पत्नी (सुनेत्रा पवार) को चुनाव लड़ाने को लेकर अपनी गलती स्वीकार की है. उन्होंने बारामती में डॉक्टरों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पहले भी सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी को उम्मीदवारी देने की गलती स्वीकार की थी और अब भी कर रहा हूं.
एबीपी माझा के अनुसार, इस दौरान अजित पवार ने अपने भाषण में कहा, "मैंने शरद पवार को बताकर अपना राजनीतिक रुख अपनाया. मुझे कोई राजनीतिक भूमिका लेनी थी, मैंने साहब से कहकर वह भूमिका ले ली. साहब ने पहले हां कहा, फिर कहा मुझे नहीं लगता ये सही है. बेशक यह उनका अधिकार है, क्योंकि उनके नेतृत्व में हम सब आगे बढ़े, लेकिन जब यह सब हो रहा था तो आपको कभी परेशानी नहीं हुई, क्योंकि हम एक परिवार के रूप में एक थे. उनकी वजह से कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन अब क्या दो पार्टियां बन गई हैं."
कहां से चुनाव लड़ेंगे पवार?
बता दें उपमुख्यमंत्री अजित पवार आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं? कहां से लड़ेंगे? इसको लेकर इस वक्त काफी चर्चा चल रही है. फिलहाल उन्होंने बारामती से चुनाव नहीं लड़ने का संकेत दिया था. ऐसी भी चर्चा थी कि वह शिरूर से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया. पटेल ने कहा अजित पवार बारामती सीट से उम्मीदवार होंगे.
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में बारामती सीट हॉट सीटों में से एक रही, क्योंकि चाचा-भतीजे (शरद पवार और अजित पवार) की लड़ाई के बाद पवार परिवार से ही ननंद-भाभी के बीच जंग देखने को मिली. सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार के बीच सियासी जंग में जीत शरद पवार की बेटी सुप्रिया की हुई. उन्होंने अजित पवार गुट की सुनेत्रा पवरा को डेढ़ लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हराया.
सुप्रिया सुले को कुल 7,32,312 वोट मिले तो वहीं सुनेत्रा पवार के खाते में 5,73,979 मत आए. जानकारी के लिए बता दें कि बारामती सीट शरद पवार का गढ़ रही है.