Maharashtra: NCP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अजित पवार ने जीशान सिद्दीकी-सना मलिक सहित किसे कहां से दिया टिकट?
Maharashtra NCP Candidates List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को एनसीपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आज ही NCP में आए जीशान सिद्दीकी का नाम शामिल है.
![Maharashtra: NCP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अजित पवार ने जीशान सिद्दीकी-सना मलिक सहित किसे कहां से दिया टिकट? Maharashtra Assembly Election 2024 Ajit Pawar NCP Candidates Second List Gave Ticket To Zeeshan Siddique Sana Malik Maharashtra: NCP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अजित पवार ने जीशान सिद्दीकी-सना मलिक सहित किसे कहां से दिया टिकट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/25/e0e6ec21e14738855123c51b491032d91729829505413489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने शुक्रवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें एनसीपी के नेता रहे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को (बांद्रा पूर्व) से टिकट दिया गया है, जबकि नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर से टिकट दिया गया है. जीशान सिद्दीकी आज ही अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस को छोड़कर अजित पवार के खेमे में शामिल हुए हैं.
एनसीपी अजित गुट ने इस्लामपुर विधानसभा सीट से निशिकांत पाटील को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं तासगांव-कवठे महाकाल सीट से संजयकाका रामचंद्र पाटील को टिकट मिला है. इसके अलावा वडगांव शेरी से सुनील टिंगरे, शिरुर से ज्ञानेश्वर कटके और लोहा विधानसभा सीट से प्रताप पाटील चिखलीकर को टिकट दिया गया है.
NCP releases its second list of candidates for #MaharashtraElection2024
— ANI (@ANI) October 25, 2024
Sana Malik, daughter of Nawab Malik to contest from Anushakti Nagar. Zeeshan Siddiqui from Bandra East pic.twitter.com/XGJUIPsaV8
अब तक NCP के कुल 45 उम्मीदवार मैदान में
वहीं इससे पहले अजित पवार वाली एनसीपी ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 38 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें उप-मुख्यमंत्री अजित पवार बारामती से, छगन भुजबल येवला से और दिलीप वाल्से पाटिल अंबेगांव से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में एनसीपी के अब तक कुल 45 उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं.
बता दें महायुति ने राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 278 सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है, जबकि बाकी 10 सीटों पर अभी फैसला नहीं हो पाया है. वहीं महायुति के घटक दलों में अब तक बीजेपी ने 99 सीटों, शिवसेना ने 40 और एनसीपी ने 45 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. महायुति में बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)