Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने शुक्रवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें एनसीपी के नेता रहे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को (बांद्रा पूर्व) से टिकट दिया गया है, जबकि नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर से टिकट दिया गया है. जीशान सिद्दीकी आज ही अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस को छोड़कर अजित पवार के खेमे में शामिल हुए हैं.


एनसीपी अजित गुट ने इस्लामपुर विधानसभा सीट से निशिकांत पाटील को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं तासगांव-कवठे महाकाल सीट से संजयकाका रामचंद्र पाटील को टिकट मिला है. इसके अलावा वडगांव शेरी से सुनील टिंगरे, शिरुर से ज्ञानेश्वर कटके और लोहा विधानसभा सीट से प्रताप पाटील चिखलीकर को टिकट दिया गया है.





अब तक NCP के कुल 45 उम्मीदवार मैदान में
वहीं इससे पहले अजित पवार वाली एनसीपी ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 38 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें उप-मुख्यमंत्री अजित पवार बारामती से, छगन भुजबल येवला से और दिलीप वाल्से पाटिल अंबेगांव से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में एनसीपी के अब तक कुल 45 उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं.


बता दें महायुति ने राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 278 सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है, जबकि बाकी 10 सीटों पर अभी फैसला नहीं हो पाया है. वहीं महायुति के घटक दलों में अब तक बीजेपी ने 99 सीटों, शिवसेना ने 40 और एनसीपी ने 45 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. महायुति में बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है. 




ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने इन 3 सीटों पर उतारे प्रत्याशी तो PWP हुई नाराज, जयंत पाटील बोले- 'हम शरद पवार से...'