'कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में...', महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अशोक गहलोत का बड़ा दावा
Maharashtra Election 2024: कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में माहौल है. उन्होंने बताया कि शनिवार (2 नवंबर) को वे भी मुंबई जाएंगे.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन हो चुका है, वहीं अब नाम वापसी के बाद 20 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया होगी. यहां मुख्य मुकाबला एकनाथ शिंदे की शिवसेना, बीजेपी, अजित पवार की एनसीपी वाली महायुति और कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट, एनसीपी शरद पवार गुट वाली महाविकास अघाड़ी के बीच है. इससे पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बड़ा दावा कर दिया है.
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "टिकट वितरण में तो हम नहीं थे वहां लेकिन हम प्रबंधन में हम सहयोग कर रहे हैं. अभी 4 नवंबर तक नाम वापसी का समय है, कल मैं भी मुंबई जा रहा हूं. सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं." गहलोत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में अच्छा चुनावी माहौल है. महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में माहौल है.
VIDEO | Maharashtra elections 2024: "...the atmosphere there is in favour of the Congress and its alliance partners," says Congress leader Ashok Gehlot (@ashokgehlot51).#MaharashtraElections2024 #MaharashtraAssemblyElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2024
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/aVPTCLWeRU