Maharashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी नारे पर आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग से सवाल किया है. अशोक गहलोत ने कहा कि 'ये बंटोगे तो कटोगे की बात कर रहे हैं. यह एक मुख्यमंत्री बोल रहा है. 'एक रहोगे सेफ रहोगे' के नारे पर चुनाव आयोग भी नहीं रोक लगा रहा है.'
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को महाराष्ट्र चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गहलोत ने इस दौरान कहा, ''मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यही कहना है कि आप कर्नाटक, तेलंगाना और राजस्थान की बात करते हो. हमारे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने वहां जवाब दिए हैं. हमारी योजना पब्लिकली है. लोगों का इलाज पूरा का पूरा फ्री हो रहा है. हमने आम लोगों के लिए सारी सुविधाएं दी हैं.''
चुनाव में नहीं चलेगा झूठ- अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पांच गारंटी जो दी गई है, वो शानदार गारंटी है. इस बार झूठ चलने वाला नहीं है. जनता सब जानती है कि महाराष्ट्र और देश में क्या चल रहा है. यह चुनाव देश की दशा और दिशा तय करेगी. यह साधारण चुनाव नहीं है.
'बीजेपी के वादे हवा हो गए'
अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर जनता से किए वादे पूरे ना करने के आरोप लगाते हुए कहा, ''जनता ने पीएम बनने के लिए साथ दिया था. इन्होंने जो वादे किए थे वो सब हवा में उड़ गए हैं. क्या- क्या बोला गया था, दो करोड़ रोजगार देंगे, लेकिन कुछ भी नही किया. इनकी सरकार में काला अध्याय जुड़ गया कि किस तरह से चुनी हुई सरकार को गिराया जाता है. इन्होंने राजस्थान में भी यही करने की कोशिश की, लेकिन सबके आशीर्वाद से राजस्थान बच गया.''
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा ने दावा करते हुए कहा कि हमने तीन दिन पहले तेलंगना मॉडल, कर्नाटक, और हिमाचल मॉडल के बारे में बताया कि कैसे बिना अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारे अपने वादे पूरे किए जाएं.
ये भी पढ़ें- ‘गाय का दूध देखा जाता है, वह कितना गोबर...’, BJP के एक हैं तो सेफ हैं के नारे पर बोले नवाब मलिक