BJP उम्मीदवार के प्रचार में दिखे बालासाहेब ठाकरे-शिवाजी महाराज की वेशभूषा वाले लोग, किसने जताई आपत्ति?
Maharashtra Election 2024: शिवसेना UBT ने BJP के प्रचार में बालासाहेब ठाकरे और अंबेडकर की वेशभूषा वाले लोगों का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना यूबीटी ने बीजेपी उम्मीदवारों की ओर से बालासाहेब ठाकरे की वेशभूषा में लोगों को प्रचार के लिए इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बालासाहेब ठाकरे, बाबासाहेब अंबेडकर और शिवाजी महाराज की वेशभूषा में लोग नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अंधेरी वेस्ट से बीजेपी उम्मीदवार अमित साटम भी नजर आ रहे हैं. इसको लेकर शिवसेना यूबीटी के नेताओं का कहना है कि साटम ने महान नेताओं को प्रचार के लिए इस्तेमाल करके लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
वहीं रविवार को अंधेरी पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अमित साटम वार्ड नं. 67 में एक बैठक को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि अंधेरी पश्चिम सीट पर कमल ही खिलेगा.
महायुति के नेताओं ने किया जीत का दावा
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है, जबकि बाद 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. उससे पहले प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. महायुति गठंधन के नेता अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. अपने निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा जनता की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. मेरा निर्वाचन क्षेत्र मेरा घर है, जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है. कोई भी घोषणापत्र जारी कर सकता है, लेकिन जनता का भरोसा किस पर है, हमारी विश्वसनीयता ज्यादा है उनकी (महाविकास अघाड़ी) कम है.
उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत हमने महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक केंद्र में लाने की कोशिश की है.मुझे विश्वास है कि लाड़ली बहना हमारे साथ रहेगी.
‘महायुति 175 से ज्यादा सीटें जीतेगा’
इसके अलावा एनसीपी चीफ अजित पवार ने कहा कि महायुति गठबंधन 175 से ज़्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा. साथ ही कहा कि मैं बारामती में 1 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीतूंगा.
यह भी पढ़ें: ‘गाय का दूध देखा जाता है, वह कितना गोबर...’, BJP के एक हैं तो सेफ हैं के नारे पर बोले नवाब मलिक