Maharashtra Assembly Election 2024: महाविकास अघाडी में सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेच अभी निकल नहीं पाया है. सीट शेयरिंग के मुद्दे को सुलझाने की जिम्मेदारी अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट को सौंपी गई है. नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के बीच उपजे विवाद के बाद कांग्रेस आलाकमान की तरफ से बालासाहेब थोराट को जिम्मेदारी देने का फैसला किया गया है. 


नई जिम्मेदारी मिलने के बाद बालासाहेब थोराट आज (मंगलवार) शरद पवार के घर मिलने पहुंचे. यहां सीट शेयरिंग को लेकर उनकी पवार से लंबी बातचीत हुई. थोराट ने कहा कि वे उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करने के लिए जाएंगे, उनके बीच मतभेद नहीं है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नाना पटोले को हटाकर उन्हे नहीं भेजा गया, बल्कि वो सर्वसम्मति से बातचीत के लिए आए हैं.


96 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल
वहीं कांग्रेस की तरफ से दावा किया गया है कि उनकी तरफ से विधानसभा चुनाव में 96 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है. बाकी बची हुई सीटों पर मंगलवार को चर्चा की जाएगी. ये 96 सीटें वे हैं, जिनके लिए उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दे दिया गया है और इन्हें एमवीए की अंतिम लिस्ट में शामिल किए जाने की संभावना है.


वहीं नाना पटोले ने दोहराया कि सीट बंटवारे के मुद्दे पर एमवीए में कोई मतभेद नहीं है. बीजेपी जानबूझकर विपक्षी दलों के बारे में ऐसी गलतफहमियां फैला रही हैं. विधानसभा चुनाव में उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ेगा. बीजेपी हार के डर से ऐसे खेल खेल रही है. पूरा एमवीए एकजुट है और महायुति को उखाड़ फेंकने के लिए मिलकर काम कर रहा है.


बालासाहेब थोराट उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात 
वहीं शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कहा कि उनके साथ सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की जा रही है. सबकुठ ठीक-ठाक है कुछ सीटों पर मतभेद है, वो जल्द सुलझ जाएगा. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट आज उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. आज रात तक सीटों का बंटवारा हो सकता है.


इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की कथित मुलाकात की खबरों पर संजय राउत ने कहा कि ऐसी ख़बरें फैलाने की बीजेपी ने सुपारी ली है. बीजेपी डरी हुई है. हमारी लड़ाई महाराष्ट्र को लूटने वालों के खिलाफ है. लूटने वालों के साथ हमारा नाम जोड़कर डर दिख रहा है. ये बहुत हास्यास्पद बात है कि उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात हुई.


यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव के बीच पुलिस ने नोटों से भरी गाड़ी पकड़ी, संजय राउत ने किया बड़ा दावा