(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कमल देखकर फ्लावर समझा था क्या, फायर है यह... भड़काऊ नारों ने कैसे चमकाया BJP का हिंदुत्व कार्ड?
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कौन-कौन से भड़काऊ नारे लगाए गए और उसका नतीजा क्या रहा?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों ने एनडीए के नाम राज्य का सिंहासन लिख दिया है. इन चुनावों में एक तरफ बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के प्रदर्शन की चर्चा हो रही है तो वे भड़काऊ नारे भी दोबारा सुर्खियों में आ गए हैं, जिन्होंने बीजेपी के हिंदुत्व के कार्ड को चमका दिया. आइए आपको बताते हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कौन-कौन से भड़काऊ नारे लगाए गए और उसका नतीजा क्या रहा? साथ ही, जानकारी देते हैं कि इन नारों पर क्या-क्या विवाद हुआ?
क्या कह रहे हैं महाराष्ट्र के रुझान?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो अब तक के रुझानों में बीजेपी गठबंधन 217 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है तो कांग्रेस गठबंधन की झोली में सिर्फ 58 सीटें जाती नजर आ रही हैं. इनके अलावा 13 सीटों पर अन्य आगे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुल 288 सीटें हैं. इनमें से कांग्रेस ने 103 सीटों पर उम्मीदवार उतारे तो शिवसेना उद्धव ठाकरे ने 96 और एनसीपी शरद गुट ने 87 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
महाराष्ट्र में चर्चा में रहे ये नारे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के नारे काफी ज्यादा चर्चा में रहे. दरअसल, भगवा पार्टी की ओर से बंटोगे तो कटोगे और एक हैं तो सेफ हैं जैसे नारे लगाए गए. खास बात यह है कि इन नारों का विपक्षी दलों ने जमकर विरोध भी किया. कांग्रेस नेताओं ने बंटोगे तो कटोगे नारे को बेहद भड़काऊ और लोगों के बीच दरार डालने वाला बताया था. वहीं, बीजेपी गठबंधन में शामिल कई नेता भी इस नारे के विरोध में दिखे थे. उन्होंने तो साफतौर पर कहा था कि इस तरह के नारों को कतई जरूरत नहीं थी, लेकिन नतीजों में सामने आ रहे रुझानों ने हर किसी की बोलती बंद कर दी है.
कहां से आए थे ये नारे?
बंटोगे तो कटोगे नारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया था, जिसने पार्टी को बंपर कामयाबी दिलाई. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हैं तो सेफ हैं नारा दिया था, जो काफी हिट रहा. हरियाणा में मिली कामयाबी के बाद बीजेपी ने इन दोनों नारों को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में भी आजमाया. महाराष्ट्र में यह दांव हिट नजर आया, क्योंकि इन दोनों नारों को हिंदू समुदाय को एकजुट करने की नजर से देखा गया. अब नतीजों को देखकर माना जा रहा है कि हिंदू समुदाय ने एकजुट होकर बीजेपी के समर्थन में मतदान किया, जिसके चलते पार्टी बंपर जीत हासिल करने की ओर बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में हिंदुत्व का बिग बॉस कौन? आंकड़े गवाही दे रहे कि बीजेपी के सामने अब कोई नहीं है टक्कर में