Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटी है. प्रदेश में प्रचार अभियान भी लगातार जारी है. राज्य की माहिम सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. इस बीच बीजेपी नेता आशीष शेलार ने MNS प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को समर्थन करने को लेकर बड़ी बात कही है. 


मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा, ''हमें राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का समर्थन करना चाहिए. ये अमित ठाकरे का पहला चुनाव है और उन्हें समर्थन दिया जाना चाहिए. इस पर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी बात करना चाहिए.''


माहिम सीट पर दिलचस्प हो सकता है चुनाव


महाराष्ट्र की माहिम विधानसभा सीट से मौजूदा वक्त में एकनाथ शिंदे गुट के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक सदा सरवणकर हैं. शिवसेना ने उन्हें फिर से मौका देते हुए प्रत्याशी घोषित किया है. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (यूबीटी) ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार उतार है. उद्धव गुट ने यहां से महेश सावंत को टिकट दिया है. MNS प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी यहां से चुनाव मैदान में उतरेंगे, ऐसे में यहां मुकाबला त्रिकोणीय दिख रहा.


क्या माहिम सीट पर शिंदे गुट वापस लेगा उम्मीदवार?


राज ठाकरे की MNS ने अब तक 288 सीटों में से 50 से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. लोकसभा चुनाव के दौरान राज ठाकरे ने NDA का पूरी तरह से समर्थन किया था. अब ऐसे में महायुति में अगर राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को माहिम सीट पर समर्थन करने पर अंतिम सहमति बनती है तो शिंदे गुट को यहां से अपना उम्मीदवार वापस लेना पड़ सकता है.


महाराष्ट्र में अभी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महायुति की सरकार है. महायुति में शिंदे गुट की शिवसेना के अलावा बीजेपी और अजित पवार की पार्टी एनसीपी शामिल है. बता दें कि 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है, वहीं मतगणना 23 नवंबर को होगी.


ये भी पढ़ें:


Maharashtra: बीजेपी की स्टारक प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM मोदी-अमित शाह समेत ये 40 नेता करेंगे प्रचार