'नहीं देना चाहिए था, अब हम...', नवाब मलिक को टिकट देने पर बीजेपी नेता आशीष शेलार का बड़ा बयान
Maharashtra Election 2024: एनसीपी अजित पवार गुट ने मुंबई की मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाया है. इसको लेकर महायुति में नई बहस छिड़ गई है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में अजित पवार की एनसीपी द्वारा नवाब मलिक को टिकट देने के बाद सियासी बखेड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर महायुति में बवाल मचा हुआ है. जहां नवाब मलिक की सीट पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है वहीं बीजेपी ने मलिक का प्रचार करने से साफ इनकार कर दिया है. इस बीच मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार का भी बयान सामने आया है.
एएनआई से बातचीत में आशीष शेलार ने कहा, "अजित पवार को उन्हें टिकट नहीं देना चाहिए था, महाराष्ट्र में कई लोग ऐसा सोचते हैं. उनके खिलाफ जिस तरह के गंभीर आरोप और चार्जशीट हैं, उसे महाराष्ट्र कभी स्वीकार नहीं कर सकता. बीजेपी ने अपना रुख साफ कर दिया है. महाराष्ट्र दाऊद जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी के खिलाफ है. इसके बावजूद अगर उसे टिकट दिया गया है, तो बीजेपी ऐसे लोगों के साथ नहीं जुड़ सकती. बीजेपी उस उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं करेगी. हम उसके खिलाफ उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे."
#WATCH | #MaharashtraElection2024 | On NCP candidate Nawab Malik, Mumbai BJP chief Ashish Shelar says, "Ajit Pawar should not have given a ticket to him, there are several people in Maharashtra who think this. The kind of serious allegations and chargesheet he has against him can… pic.twitter.com/5rE4FZTt8N
— ANI (@ANI) October 31, 2024
नवाब मलिक जमानत पर ये याद रखें- शेलार
वहीं नवाब मलिक के 'अजित पवार के बिना महाराष्ट्र में कोई सरकार नहीं बन सकती' वाले बयान पर मुंबई बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार ने कहा, "नवाब मलिक को यह नहीं सिखाना चाहिए. वह जमानत पर हैं और उन्हें यह याद रखना चाहिए. सरकार बनानी होगी और यह तीनों पार्टियां मिलकर बनाएंगी. इसमें कोई संदेह नहीं है."
ये भी पढ़ें