भगवान गणेश की तस्वीर पर चिपका दिया कांग्रेस प्रत्याशी नसीम खान का पोस्टर, BJP बोली- 'महाराष्ट्र में हिंदू...'
Maharsahtra Election 2024: चांदीवली इलाके में जिस घर में यह पोस्टर चिपकाया गया है, उनमें खासी नाराजगी है. वे नसीम खान पर गुस्सा निकाल रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसा करते हुए उन्हें शर्म क्यों नहीं आई.
Maharashtra Assembly Election 2024: मुंबई के अंधेरी पूर्व के चांदीवली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नसीम खान (Naseem Khan) विवाद में घिर गए हैं. नसीम खान का पोस्टर एक मकान में भगवान गणेश की तस्वीर के ऊपर चिपका दिया गया है. ऐसा उनके कार्यकर्ताओं ने प्रचार के दौरान किया होगा, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है. इसका वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो के हवाले से बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के गेट के ऊपर टाइल्स में गणपति की फोटो और शुभ-लाभ लिखा हुआ है. इसी फोटो के ऊपर नसीम खान का पोस्टर चिपका दिया गया है. पोस्टर देखने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. वीडियो में लोग मराठी में बात कर रहे हैं और यह कहते हुए सुने जा रहे हैं, ''बहुत ही निर्ल्लज है. यह कांग्रेस का प्रत्याशी है. इसने गणपति की फोटो के ऊपर स्टिकर लगा दिया है. शर्म नहीं आती है. ''
बीजेपी ने हिंंदुओं को अपमानित करने का लगाया आरोप
बीजेपी के नेशनल इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. अमित मालवीय ने लिखा, ''चांदीवली में नसीम खान के लिए प्रचार कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र में हिंदू समुदाय को अपमानित करने के लिए गणपति बप्पा की तस्वीर के ऊपर उनका पोस्टर लगा दिया. गणपति बप्पा को विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है और अन्य लोगों के अलावा महाराष्ट्र के लोगों में गणपति के लिए भावनात्मक लगाव है. हम सभी ने गणेश उत्सव के दौरान मुंबई में व्यापक जश्न देखा है.''
In an outright insult to the Hindu community in Maharashtra, Congress workers campaigning for Naseem Khan in Chandivali, stuck his poster on Ganpati Bappa’s picture.
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 14, 2024
Ganpati Bappa is revered as विघ्नहर्ता and Maharashtrians, among others, have deep emotional attachment to the… pic.twitter.com/Kei7wVoyVG
कांग्रेस नई मुस्लिम लीग- अमित मालवीय
अमित मालवीय ने आगे लिखा, ''गणपति बप्पा को अपवित्र करने का यह कृत्य पहले से निर्धारित लगता है और इसका उद्देश्य क्षेत्र के मुसलमानों को यह संकेत देना है कि वे कांग्रेस को वोट दें. विभाजन के बाद मुंबई में सबसे खराब वोट जिहाद देखा जा रहा है. कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है.''
ये भी पढ़ें- Jalgaon News: जलगांव में हाईवे पर एंबुलेंस में फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, कैसे बची गर्भवती महिला की जान?