Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दो दिन पहले यानि 20 अक्टूबर को बीजेपी अपने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली लिस्ट आने के बाद पार्टी में हलचल तेज हो गई है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी के कई विधायक और टिकट के इच्छुक उम्मीदवार उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने के लिए मुंबई पहुंचे.


इन विधायकों में नासिक सेंट्रल से विधायक देवयानी फरांदे भी शामिल थीं. कयास लगाये जा रहे हैं कि उनकी जगह इस बार पार्टी किसी और को टिकट दे सकती है, क्योंकि नासिक जिले में पांच विधायक हैं, जिसमें से चार का बीजेपी की पहली लिस्ट में नाम शामिल है. उनका नाम पहली लिस्ट में नहीं होने के बाद वे कुछ नगरसेवकों और समर्थकों के साथ फडणवीस से मिलने पहुंचीं.


गिरीश महाजन की आई प्रतिक्रिया
वहीं राज्य मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने कहा कि कई मौजूदा विधायक पहली लिस्ट में नाम नहीं आने पर सोच रहे होंगे कि पार्टी उन्हें इस बार टिकट नहीं दे रही है. लेकिन, ऐसा नहीं है. पार्टी विधानसभा क्षेत्रों का हालातों का जायजा ले रही है. इसके बाद विश्लेषण किया जाएगा. उसी आधार पर पार्टी अगली सूची जारी करेगी.


राहुल कुल को टिकट देने पर NCP नेता ने जताई आपत्ति
बता दें कि रविवार को जारी की गई बीजेपी की पहली लिस्ट में उनमें वर्सोवा से भारती लव्हेकर, बोरीवली से सुनील राणे और घाटकोपर पूर्व से पराग शाह शामिल हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से विधायक राहुल कुल को फिर से दौंड सीट से मैदान में उतारा गया है. इसपर उनकी सहयोगी अजित पावर की एनसीपी ने आपत्ति जताई है, क्योंकि दौंड सीट पर एनसीपी के समर्थक अधिक हैं.


2019 के चुनावों में राहुल कुल ने सिर्फ 700 वोटों से जीत हासिल की थी. दौंड सीट पर एनसीपी के समर्थक अधिक हैं. इसको लेकर एनसीपी प्रवक्ता वैशाली नागवाडे ने कहा कि टिकट का फैसला स्थानीय नेताओं से चर्चा के बाद लिया जाना चाहिए था. 


शिवसेना को टिकट पर देने पर बीजेपी नेता नाराज
वैशाली नागवाडे राहुल कुल के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को रत्नागिरी-संगमेश्वर विधानसभा क्षेत्र दिए जाने पर बीजेपी नेता बाल माने ने निराशा जताई है. बता दें कि इस सीट पर शिंदे के करीबी और राज्य मंत्री उदय सामंत को मैदान में उतारा गया है.


इसपर बाल माने ने कहा कि मैंने लोगों से अपील की वो इस सीट पर बदलाव चाहते हैं या नहीं अपने विचार साझा करें. मुझे उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार है. उनके बाद मैं अपने आगे की योजना बनाऊंगा. माने ने दावा किया कि कुछ लोग मुझसे पहले ही कह चुके हैं कि वो इस विधानसभा क्षेत्र में बदलाव चाहते हैं.


यह भी पढ़ें: ठाणे में हिट एंड रन केस, तेज रफ्तार कार ने बाइक को उड़ाया, 21 वर्षीय दर्शन हेगड़े की मौत