महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति के बीच सीट शेयरिंग कब तक होगी फाइनल? बीजेपी ने दिया ये बड़ा अपडेट
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों इस साल अक्टूब- नवंबर में चुनाव कराए जाने की संभावना है. चुनाव से पहले महायुति और महाविकास अघाड़ी ने तैयारियां तेज कर दी है.
Maharashtra Assembly Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार (1 सितंबर) को कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत 10 दिन में पूरी हो जाएगी.
उन्होंने नागपुर में मीडिया से कहा कि सीटों के बंटवारे का मानदंड सीटों की संख्या नहीं बल्कि जीतने की संभावना होगी. बीजेपी नेता ने कहा कि महायुति में सीटों के बंटवारे पर बातचीत 10 दिन में पूरी हो जाएगी.
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "हमने फैसला लिया है कि सीटों को जीतने की संभावना के आधार पर आवंटित किया जाएगा. "उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम अपने सहयोगियों के लिए भी कुछ सीटें छोड़ेंगे.
बीजेपी नेताओं को दिए गए ये निर्देश
महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "प्रत्येक दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, यह महत्वपूर्ण नहीं है. डबल इंजन की सरकार बनाना महत्त्वपूर्ण होगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कल्याणकारी योजनाएं जारी रहें."
बावनकुले ने यह भी कहा कि "बीजेपी के सभी पदाधिकारियों को ऐसी टिप्पणियां न करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे गठबंधन में कलह हो." महायुति में बीजेपी के अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल हैं.
महायुति में सीट शेयरिंग पर चर्चा
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि "निर्देशों का उल्लंघन करने वाले नेता को पार्टी की ओर से कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा." इससे पहले, शनिवार (31 अगस्त) को मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर में सीटों के बंटवारे पर बातचीत की.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अक्टूबर- नवंबर में कराए जा सकते हैं. सत्तरूढ़ गठबंधन महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी ने अभी से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया कि दो से तीन और बैठकों के बाद सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
173 सीटों पर बनीं शेयरिंग की सहमति
एनसीपी के सूत्रों ने बताया कि 173 सीटों पर शेयरिंग की सहमति बन गयी है, जिनमें सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी को मिली हैं. सूत्रों ने बताया कि बावनकुले और मुख्यमंत्री शिंदे के साथ ही एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल के साथ एक बैठक में जल्द ही बाकी की 115 सीटों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने के खिलाफ MVA का प्रदर्शन, उद्धव ठाकरे ने CM के पोस्टर पर मारी चप्पल