Maharashtra Assembly Election 2024: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि आपके विरोध करने के बावजूद अजित पवार ने नवाब मलिक को टिकट दिया, इसपर उन्होंने कहा कि मुझे निश्चित रूप से ऐसा लगता है कि अजित पवार की पार्टी ने ये सही काम नहीं किया. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था, हमने उनसे स्पष्ट शब्दों में कहा था, इसके बावजूद उन्होंने ऐसा किया. इसलिए हमारी पार्टी ने वहां पर शिवसेना का एक कैंडिडेट भी उतार दिया है, हम शिवसेना का काम करेंगे.


बता दें कि अजित पवार की पार्टी की तरफ से नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है, जिसका बीजेपी और शिवसेना शिंदे की तरफ से विरोध किया जा रहा है.


नवाब मलिक की भी आई थी प्रतिक्रिया
इससे पहले पूर्व मंत्री नवाब मलिक की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि मैं जब चुनाव लडूंगा तो बीजेपी और शिवसेना विरोध करेगी. लेकिन, जिस तरफ से अजित पवार ने मुझपर भरोसा जताया और मुझे टिकट मैं पूरी ताकत के साथ चुनाव लडूंगा." मलिक ने कहा कि जिस तरीके से विरोध के बावजूद मुझे टिकट दिया गया, मुझे लगता है कि सोच समझकर फैसला लिया गया है. मानखुर्द शिवाजीनगर सीट पर मुकाबला नवाब मलिक बनाम सभी होने वाला है.


वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में महायुति और महा विकास अघाड़ी गठबंधन की कड़ी टक्कर है. बहुमत किसको मिलेगा ये तो पता नहीं, लेकिन बिना अजित पवार की मर्जी के कोई सरकार नहीं बन सकती. कौन किसके साथ जाएगा पता नहीं, नतीजे के बाद कुछ भी हो सकता है लेकिन, उसमें अजित पवार महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं. मलिक ने कहा कि मुझ पर आतंकवादी और द्रेशद्रोही होने के आरोप लगाए गए, लेकिन मैं आरोपों से घबराता नहीं हूं.


यह भी पढ़ें:Maharashtra: परिवर्तन महाशक्ति ने बढ़ाई महायुति-MVA की टेंशन, 121 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, मनोज जरांगे पर कही ये बात