महाराष्ट्र में BJP के इस नेता ने की बगावत, शिवसेना के सामने भी संकट, शाइना एनसी की राह होगी मुश्किल!
Maharashtra Assembly Election 2024: मुंबा देवी विधानसभा सीट से शाइना एनसी को शिवसेना से टिकट मिलने के बाद अब अतुल शाह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया है कि वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के पूर्व विधायक अतुल शाह ने बगावत कर दी है. मुंबा देवी से शाइना एनसी को शिवसेना से टिकट मिलने के बाद अब अतुल शाह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. अतुल शाह आज मंगलवार (29 अक्टूबर) को नामांकन करेंगे. उन्होंने नाराजगी जताते हुए पार्टी पर उपेक्षा करने के आरोप लगाए हैं.
दरअसल, महायुति में मुंबा देवी सीट शिवसेना के खाते में गई है और शिंदे गुट ने शाइना एनसी को यहां से उम्मीदवारी दी है. ऐसे में यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे बीजेपी नेता अतुल शाह ने बगावत कर दी और निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. बता दें, अतुल शाह बीजेपी के प्रवक्ता हैं और उन्हें वैक्सीनेशन मैन के रूप में जाना जाता है.
कल ही शिवसेना में शामिल हुईं शाइना एनसी
बता दें बीजेपी की प्रवक्ता शाइना एनसी को सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने टिकट दिया, तो लोगों को हैरानी हुई. इस सीट से बीजेपी के अतुल शाह चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन आनन-फानन में शायना बीजेपी से शिंदे शिवसेना में शामिल हो गईं और शायना को शिंदे गुट ने टिकट भी दे दिया.
खास बात यह रही कि शिवसेना की 15 कैंडिडेट्स की लिस्ट आने के कुछ घंटे बाद ही बीजेपी की प्रवक्ता शाइना एनसी सोमवार को अचानक शिवसेना में शामिल हुईं. सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद उन्हें पार्टी में शामिल कराया.
कौन हैं शाइना एनसी?
शाइना एनसी मुंबई ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र की मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. शाइना मुस्लिम परिवार से आती हैं. जब वह 18 साल की थी तो फैशन डिजाइन करना शुरू कर दिया. शाइना एक बुटीक भी चलाती हैं, उनके बुटीक में कई हिरोइनें आती हैं. शाइना की डिजाइन की हुई साड़ियां बेहद लोकप्रिय हैं. शाइना का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. उन्होंने सबसे तेज साड़ी पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.