Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने सियासी रणनीति तैयार कर ली है. इस बीच बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर 13 बाहरी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. ये नेता एक एक सीट पर बीजेपी की रणनीति बनाएंगे.


दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने महाराष्ट्र में पार्टी ने नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है. बीजेपी ने महाराष्ट्र के छह रीजन में छह राज्यों के संगठन मंत्री उतारे हैं. सतीश डोंड को कोंकण, रत्नाकर को उत्तर महाराष्ट्र, चंद्रशेखर को ईस्ट विदर्भ, हितानंद शर्मा को वेस्ट विदर्भ, मधुकर को मराठवाड़ा जबकि अजय जामवाल को वेस्टर्न महाराष्ट्र में लगाया गया है.


इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
इसके अलावा बीजेपी ने महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्यों से सात वरिष्ठ बीजेपी नेताओं को यहां चुनाव जिताने का काम सौंपा है. इनमें कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, नर्रोतम मिश्रा सीटी रवि, अरविंद मेनन, अनिल जैन और अमित ठाकर का नाम शामिल है.


रीजन वाइज कर रहे काम
बीजेपी के ये सभी नेता रीजन वाइज विधानसभा स्तर पर सीट बाय सीट, छोटी-छोटी चीजों पर काम कर रहे हैं, जिसमें कार्यकर्ताओं की परेशानी या नाराजगी से लेकर स्थानीय विधायक के प्रति लोगों का रुझान तक शामिल है.


बता दें कि महायुति में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बीजेपी और शिवसेना गुट के नेता दावा कर रहे हैं कि राज्य में महायुति के बीच सीट शेयरिंग का मुद्दा आसानी से सुलझ जाएगा. साथ ही इन नेताओं का दावा है कि महाराष्ट्र में महायुति ज्यादा सीटें जीतकर आएगी. साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बनने जा रही है. हालांकि अभी तक महायुति में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. चुनाव नवंबर में होने की आशंका जताई जा रही है.


ये भी पढ़ें


MVA में सीट शेयरिंग को लेकर शरद पवार गुट के जयंत पाटील बोले, 'अगर विवाद हुआ तो...'