Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्थानीय नेताओं से लेकर केंद्रीय नेताओं तक, सभी आगामी चुनाव मैं कैसे जीत दर्ज की जाए, उस पर मंथन करने में लग गए हैं. इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा के लिए बीजेपी के दो केंद्रीय प्रभारी कल यानी शुक्रवार से महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. 


दरअसल, भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव दो दिनों तक मुंबई में रहेंगे और मुंबई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक लेंगे. दोनों प्रभारी लोकसभा चुनाव के नतीजों और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा करेंगे. 


बीजेपी के अलावा कांग्रेस नेतृत्व भी अभी से अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुका है. इस हफ्ते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.


मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र ने इस लोकसभा चुनाव में बदलाव का स्पष्ट संदेश दिया है. पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला और कई अन्य नेता शामिल हुए.


वहीं इस मीटिंग के बाद बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र में हम लोकसभा चुनाव बिलकुल विपरीत परिस्थिति में लड़े. मैं पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस के हर एक नेता, कार्यकर्ता को बधाई देता हूं, बूथ एजेंट को बधाई देता हूं. हम महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद करते हैं.


उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र को देश का सबसे समृद्ध और विकासशील राज्य बनाया था, पर बीजेपी की सरकार ने उद्योग चौपट कर दिए, और जनता को बेरोजगारी और महंगाई के कुचक्र में धकेल दिया है. किसानों के साथ सबसे ज्यादा अन्याय हुआ है.


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिंदे गुट का बड़ा बयान, 'BJP ज्यादा सीटें मांगेंगी, इसलिए NCP और हमारे बीच...'