Maharashtra Mahayuti Seat Sharing: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने बुधवार (25 सितंबर) को सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा महायुति सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला सिर्फ 80 सीटों तक सीमित है, क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 208 विधायकों का समर्थन है. ऐसे में उन विधानसभा क्षेत्रों पर चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है.


आशीष शेलार ने विपक्षी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले महा विकास अघाड़ी गठबंधन टूट जाएगा. बता दें एमवीए में कांग्रेस, एनसीपी (सपा) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार की रात को छत्रपति संभाजीनगर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार के साथ बैठक की.


सीएम शिंदे ने क्या कहा?
बैठक के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक सकारात्मक रही और सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. वहीं महायुति में सीट बंटवारे को लेकर जब सीएम शिंदे से सवाल किया गया तो सीएम ने कहा, "जल्द ही सीट शेयरिंग पर फैसला लिया जाएगा. आपसी समन्वय के साथ बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है." 


पिछले हफ्ते ही महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा था कि महायुति गठबंधन के घटक दलों के बीच विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों में से 70-80 प्रतिशत सीटों पर चुनाव लड़ने पर आम सहमति बन गई है. उन्होंने संकेत दिए कि टिकट बंटवारे में जीतने की क्षमता मेन क्राइटेरिया होगी.


वर्तमान विधानसभा में बीजेपी 103 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. इसके बाद शिंदे की शिवसेना के 40, अजित पवार की एनसीपी के पास 41 और कांग्रेस के 40 विधायक हैं. वहीं शिवसेना यूबीटी के 15, एनसीपी (एसपी) के 13 विधायक हैं. जबकि, अन्य 29 हैं और कुछ सीटें खाली हैं.



ये भी पढ़ें- 'बदला ही लेना तो फिर बंद कर दें अदालत', असदुद्दीन ओवैसी का बीजेपी पर हमला