'जब विधानसभा के चुनाव हो रहे थे तो...', MVA के घोषणा पत्र पर क्या बोले मुख्तार अब्बास नकवी?
Maharashtra Assembly Election 2024: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, राहुल गांधी संविधान के नाम पर जनता को गुमराह करते रहे हैं, जबकि संविधान का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस की सरकार में ही हुआ है.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को तीन हजार रुपये देने के साथ ही किसानों और बेरोजगारों को लेकर भी कई ऐलान किए हैं. वहीं अब बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हमला बोला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इस तरीके के ऐलान इससे पहले भी करते रहे हैं. अन्य राज्यों में जहां उनकी सरकारी बनी वहां के क्या हालत हैं? जनता सब देख चुकी है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कर्नाटक और हिमाचल का उदाहरण देते हुए कहा, "वहां पर जब विधानसभा के चुनाव हो रहे थे तो कांग्रेस के नेताओं ने कई लोक लुभावन योजनाओं का जिक्र किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद प्रदेश की जनता उन योजनाओं के क्रियान्वन की आस में बैठी है. जबकि राज्य सरकार पैसे की कमी का रोना रो रही है."
राहुल गांधी पर बोला हमला
मुख्तार अब्बास नकवी ने इसके साथ ही राहुल गांधी के द्वारा संविधान की किताब हाथ में रखने के मुद्दे पर कटाक्ष करते हुए कहा, "राहुल गांधी संविधान के नाम पर जनता को गुमराह करते रहे हैं, जबकि संविधान का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस की सरकार में ही हुआ है. राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से पहले लगातार अपने हाथ में संविधान की किताब लेकर जनता के बीच जाकर बीजेपी पर संविधान के अपमान का आरोप लगाते रहे हैं."
उन्होंने कहा, "जबकि अब महाराष्ट्र के नेताओं ने राहुल गांधी के हाथ में जो किताब है उसको सफेद कागजों वाली किताब कर दिया है. राहुल गांधी संविधान की कॉपी हाथ में लेकर घूमने की जो बात करते हैं वह लोगों को गुमराह कर रहे हैं, क्योंकि वह संविधान की किताब ही नहीं है."
ये भी पढ़ें- 'हमें माहिम में प्रचार करने की जरूरत नहीं क्योंकि...', राज ठाकरे के बेटे की सीट के लिए ऐसा क्यों बोले उद्धव ठाकरे?