अजित पवार की पार्टी NCP में शामिल हुए BJP के ये दो बड़े नेता, बोले- 'हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस के निर्देश...'
Maharashtra Assembly Election 2024: एनसीपी में शामिल होने के बाद संजयकाका पाटिल ने कहा कि तासगांव कवठे महाकाल सहित दो विधानसभा सीट एनसीपी को मिली थी, इसलिए मैं BJP छोड़कर NCP में शामिल हुआ.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र बीजेपी नेता निशिकांत भोसले पाटील और पूर्व बीजेपी सांसद संजयकाका पाटिल आगामी चुनावों से पहले आज शुक्रवार (25 अक्टूबर) को उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए. वहीं इसके तुरंत बाद पार्टी ने निशिकांत भोसले पाटील को इस्लामपुर और संजयकाका पाटिल को तासगांव कवठे महाकाल विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया दिया.
वहीं एनसीपी में शामिल होने के बाद पूर्व बीजेपी सांसद संजयकाका पाटिल ने कहा, "एनसीपी महायुति का हिस्सा है. हमारे जिले की तासगांव कवठे महाकाल सहित दो विधानसभा सीट एनसीपी को मिली थी. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव मुझे लड़ना था तो मैं एनसीपी में शामिल हो गया."
#WATCH | Mumbai | After joining NCP, former BJP MP Sanjaykaka Patil says, "NCP is a part of Mahayuti. Two of the seats (assembly) including the one of Islampur, in our district went to the NCP (for Maharashtra Elections). I had to contest the election (Maharashtra Assembly… https://t.co/T78bhldr5s pic.twitter.com/MB4zj3KtZh
— ANI (@ANI) October 25, 2024
निशिकांत भोसले ने क्या कहा?
बीजेपी नेता निशिकांत भोसले पाटील ने एनसीपी में शामिल होने के बाद कहा, "मैं आज हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर एनसीपी में शामिल हो गया हूं. इस्लामपुर विधानसभा सीट एनसीपी के पास जाने के कारण मुझे बीजेपी से एनसीपी में जाना पड़ा. मैं इस्लामपुर सीट से एनसीपी के टिकट पर चुनाव जीतूंगा."
#WATCH | Mumbai | After joining NCP, BJP leader Nishikant Bhosale Patil says, "I have joined NCP today on the direction of our leader Devendra Fadnavis. I had to shift to NCP from the BJP as the Islampur assembly seat went to the NCP. I will win the election from the Islampur… https://t.co/ybpDwPZYas pic.twitter.com/3X0RhizY16
— ANI (@ANI) October 25, 2024
आज NCP की दूसरी लिस्ट जारी
बता दें अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने आज शुक्रवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें सात प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जबकि इससे पहले बुधवार को पार्टी ने 38 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें उप-मुख्यमंत्री अजित पवार (बारामती) सहित कई नेताओं के नाम शामिल थे.