Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र बीजेपी नेता निशिकांत भोसले पाटील और पूर्व बीजेपी सांसद संजयकाका पाटिल आगामी चुनावों से पहले आज शुक्रवार (25 अक्टूबर) को उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए. वहीं इसके तुरंत बाद पार्टी ने निशिकांत भोसले पाटील को इस्लामपुर और संजयकाका पाटिल को तासगांव कवठे महाकाल विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया दिया.


वहीं एनसीपी में शामिल होने के बाद पूर्व बीजेपी सांसद संजयकाका पाटिल ने कहा, "एनसीपी महायुति का हिस्सा है. हमारे जिले की तासगांव कवठे महाकाल सहित दो विधानसभा सीट एनसीपी को मिली थी. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव मुझे लड़ना था तो मैं एनसीपी में शामिल हो गया."






निशिकांत भोसले ने क्या कहा?
बीजेपी नेता निशिकांत भोसले पाटील ने एनसीपी में शामिल होने के बाद कहा, "मैं आज हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर एनसीपी में शामिल हो गया हूं. इस्लामपुर विधानसभा सीट एनसीपी के पास जाने के कारण मुझे बीजेपी से एनसीपी में जाना पड़ा. मैं इस्लामपुर सीट से एनसीपी के टिकट पर चुनाव जीतूंगा."






आज NCP की दूसरी लिस्ट जारी
बता दें अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने आज शुक्रवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें सात प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जबकि इससे पहले बुधवार को पार्टी ने 38 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें उप-मुख्यमंत्री अजित पवार (बारामती) सहित कई नेताओं के नाम शामिल थे. 





ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने इन 3 सीटों पर उतारे प्रत्याशी तो PWP हुई नाराज, जयंत पाटील बोले- 'हम शरद पवार से...'