Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में चुनावी माहौल अपने शबाब पर है. महा विकास अघाड़ी और महायुति के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने महायुति गठबंधन के एक बार फिर से सत्ता में आने का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर टिप्पणी की. तावड़े ने कहा कि पार्टी में तय हुआ है कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद पर चर्चा होगी.
बीजेपी नेता ने एक मराठी अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान साफ तौर पर कहा कि महायुति में संख्या बल पर मुख्यमंत्री पद तय होने जैसी कोई बात नहीं है, हम चुनाव के बाद इस पर फैसला करेंगे. संख्या बल पर ऐसी कोई बात नहीं है, बिहार में हमारे विधायक ज्यादा हैं, लेकिन हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है. उन्होंने कहा कि हमें महाराष्ट्र के हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री बनाना होगा. उन्होंने कहा कि सरप्राइज नाम हो सकता है.
‘महायुति को 160 सीटें मिलेंगी’
वहीं एक अन्य सवाल पर तावड़े ने कहा कि मनसे के साथ कुछ सीटों पर सहमति बनी थी. लेकिन, बाद में शिवसेना ने माहिम सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया. अब बीजेपी राज्य में 95 से 110 सीटें जीतेंगी. वहीं अजित पवार की एनसीपी 25 से 30 सीटें और शिवसेना शिंदे 40-45 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. महायुति को 160 सीटें मिलेंगी.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस ने एक समुदाय का मुद्दा उठाया था. जिसकी वजह से छोटे-छोटे समुदाय उनके खिलाफ हो गए. इसलिए हम जीत गए. हरियाणा में हमारी सरकार आई, वैसे ही महाराष्ट्र में भी हमारी सरकार आएगी.
इससे पहले मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस तीनों के नेतृत्व में हो रहा है और पार्टी हाईकमान और चुनाव के बाद चुने हुए प्रतिनिधि अपने नेता का चयन करेंगे.पार्टी का शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: 83 सीटें बिगाड़ सकती हैं महायुति का खेल, BJP-RSS की बढ़ी चिंता! समझें पूरा समीकरण