Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में आज पुणे में बीजेपी के अधिवेशन का आयोजित किया गया है. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. इसके मुताबिक चुनाव के लिए बीजेपी ने मेगा प्लान बनाया है. बीजेपी के प्रभारी और सह प्रभारी राज्य भर में जिलेवार हर विधानसभा सीट पर दौरा करेंगे.


बीजेपी की रणनीति के अनुसार हर एक मंडल स्तर पर काम होगा. सुपर वॉरियर बनकर शक्ति केंद्र के तौर पर काम करेंगे. हर एक विधानसभा में पूर्ण कालिक विस्तारक नियुक्त किया जाएगा. जिला अध्यक्ष और युवा कार्यकर्ताओं को विशेष तौर पर जिम्मेदारी दी जाएगी. मत पत्रिका में गड़बड़ी की शिकायतों के निवारण पर काम करेंगे.


वहीं बीजेपी केंद्र और राज्य की सरकारी योजनाओं के चलते आम लोगों को मिल रहे फायदे के साथ ही पार्टी को कैसे उसका फयदा मिले उस रणनीति पर काम होगा.


वहीं महाराष्ट्र में आज बीजेपी के अधिवेशन 2024 के चुनाव की समीक्षा के साथ साथ 2024 के विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार हुई. इस अधिवेशन में अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान में उन्होंने कहा कि महायुती की सरकार महाराष्ट्र के हर कार्यकर्ता ने परिश्रम की पराकाष्ठा कर के भाजपा को यश दिलाया है. परिणाम हमारे सामने है 60 साल के बाद पहली बार लगातार तीन बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. हमने महाराष्ट्र विधानसभा में भी, 2014, 2019 और 2024 में भी जीतेंगे.


अमित शाह ने कहा कि थोड़ा बहुत कंफ्युजन हुआ है. ये भ्रांति विपक्ष ने फैलाई है जो विजयी होता है उसकी सरकार बनती है. मैंने राजनीतिक जीवन में कई जय पराजय देखे हैं. जीतने के बाद अहंकारी होने के कई उदाहरण हैं, लेकिन हारने के बाद अहंकारी होने का उदाहरण राहुल गांधी दे रहे हैं. 2014, 2019, 2024 में होने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सीटों का योग भी बीजेपी के 2024 की सीटों से कम है.


ये भी पढ़ें


मुंबई में भारी बारिश से हवाई सेवा प्रभावित, मौसम को लेकर CM शिंदे ने अधिकारियों को किया अलर्ट