Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान हाई होता जा रहा है. इसी बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद धनंजय महादिक का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लाडली बहन योजना की कोई भी लाभार्थी महाविकास आघाड़ी की रैली में दिखे तो उसकी फोटो लो और वीडियो बनाओ, फिर उनके नाम मुझे भेजो. ताकि मैं उन महिलाओं को सबक सिखा सकूं. 


बीजेपी सांसद के बयान पर महाविकास अघाड़ी ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सांसद धनंजय महादिक खुले मंच से गुंडों की तरह महिलाओं को धमका रहे हैं. यही बीजेपी के असली चाल, चरित्र और चेहरे का सबूत है. बीजेपी सिर्फ महिला सम्मान का ढोंग करती है. महाराष्ट्र की जनता महिलाओं को सबक सिखाने वाले लोगों को करारा जवाब देगी.


विवाद हुआ तो बयान पर दी सफाई
सांसद धनंजय महादिक ने बयान को लेकर खुद को घिरता देख सफाई दी है. उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना महाराष्ट्र में काफी पॉपुलर है. 2 करोड़ 30 लाख महिलाओं को इसका लाभ हुआ है. मेरे कहने का मतलब था कि कांग्रेस के साथ कुछ महिलाएं जा रही है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा होगा. हम चाहेंगे कि उनके नाम और फोटो लिया जाए ताकि उन्हें लाभ मिल सके. कांग्रेस ने गलत रूप से इसे लिया और प्रचार कर रहे हैं.






‘MVA नेता जनता के बीच भ्रांतियां फैला रहे हैं’
वहीं बीजेपी सांसद ने कोल्हापुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी-महायुति उम्मीदवार अमल महादिक के समर्थन के प्रचार के लिए फुलेवाड़ी में हुई सार्वजनिक बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में महागठबंधन सरकार ने आम नागरिकों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की हैं. लेकिन महाविकास अघाड़ी के नेता इन योजनाओं के बारे में जनता के बीच भ्रांतियां फैला रहे हैं. आम जनता इनमें से किसी भी अफवाह को नहीं भूलेगी. 


सांसद महादिक ने कहा कि निवर्तमान विधायक ने पिछले पांच साल में कोई ठोस काम नहीं किया है. कांग्रेस विधायक ने झूठे वादे कर जनता को गुमराह करने का काम किया है. इसलिए ये परिवर्तन का समय है. इस दौरान बीजेपी सांसद ने अमल महादिक को अधिक से अधिक वोटों से जिताने और  महायुति की सरकार बनाने की अपील की.


यह भी पढ़ें: ‘वोट जिहाद' का जवाब मतों के 'धर्मयुद्ध' से! महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान