Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर जारी एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर लगातार नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच बीजेपी नेता राम कदम ने दावा करते हुए कहा है कि रास्ता साफ है और महायुति गठबंधन स्पष्ट बहुमत के साथ मजबूत सरकार बना रही है. हमें किसी बाहरी समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
उन्होंने आगे कहा, ''महाराष्ट्र में लाडली बहना हो, लाडला भाई हो, लाडला किसान हो, हमारी सरकार ने हर व्यक्ति विशेष को लाभ दिया है. जिस प्रकार से राज्य में विकास के काम हुए हैं, जो कि उद्धव ठाकरे सरकार में पूरी तरह से रूके थे.''
महायुति सरकार को और भी बेहतर आंकड़े मिलेंगे- राम कदम
बीजेपी नेता ने कहा, ''हर वर्ग ने महायुति का समर्थन किया है. हम 23 तारीख की शाम को परिणाम देखेंगे. उपलब्ध कराए गए आंकड़े सिर्फ एक झलक हैं. महायुति सरकार को और भी बेहतर आंकड़े मिलेंगे. अंडरकरंट को अभी तक मापा नहीं गया है, और यह काफी विलक्षण है."
लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने जनता को गुमराह किया- राम कदम
उन्होंने आगे कहा, ''लोकसभा के चुनाव में उद्धव ठाकरे गुट हों, शरद पवार गुट हों या कांग्रेस हो. इन्होंने महाराष्ट्र की जनता को हल्के में लेते हुए उनको मूर्ख बनाया और गुमराह किया. संविधान के बारे में बारे में झूठ बोला गया. लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा था. इस कारण से लोग चाहते थे कि महायुति की सरकार चाहिए जो हमारा फायदा करा रहे हैं. इस भाव ले लोगों ने बहुत अच्छी वोटिंग की.''
एग्जिट पोल के नतीजों में क्या?
ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में महायुति सरकार को बढ़त मिलती दिख रही है. MATRIZE एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 150 से 170 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं कांग्रेस गठबंधन यानी महाविकास अघाड़ी को ये एग्ज़िट पोल 110 से 130 सीटें दे रहा है. अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जा रही हैं.
Chanakya Strategies एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति को 152 से 160 सीटें और महाविकास अघाड़ी को 130 से 138 के बीच सीटें दे रहा है. अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए बुधवार (20 नवंबर) को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के मुताबिक 65.11 फीसदी वोटिंग हुई.
ये भी पढ़ें:
'ये अब सिर्फ मनोरंजन का साधन', एग्जिट पोल के नतीजों पर बोला उद्धव ठाकरे गुट