Maharashtra: बीजेपी की स्टारक प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM मोदी-अमित शाह समेत ये 40 नेता करेंगे प्रचार
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करते हुए नजर आएंगे. बीजेपी ने प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.
Maharashtra Assembly Election 2024: बीजेपी ने महाराष्ट्र के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार करेंगे तो स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव और शिवराज सिंह चौहान के भी नाम शामिल हैं तो वहीं बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी प्रचार में उतरेंगे. असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 बड़े नेता आने वाले समय में महाराष्ट्र में प्रचार करते दिखेंगे.
स्टार प्रचारकों की सूची में महाराष्ट्र के बीजेपी के कई अहम चेहरा शामिल है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुल, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल, पंकजा मुंडाे और आशीष शेलार भी प्रचार करते हुए नजर आएंगे. ये सभी विधानसभा चुनाव और नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे.
वहीं, लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा और स्मृति ईरानी भले ही अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले हार गई हों लेकिन दोनों की गिनती बीजेपी की अच्छी वक्ताओं में होता है. इसलिए दोनों को बीजेपी महाराष्ट्र में होने वाले कैम्पेने में उतार रही है.
बीजेपी स्टार प्रचारकों के नाम
1. नरेंद्र मोदी
2. जगत प्रकाश नड्डा
3. राजनाथ सिंह
4. अमित शाह
5. नितिन गडकरी
6. योगी आदित्यनाथ
7. प्रमोद सावंत
8. भूपेन्द्र भाई पटेल
9. विष्णु देव साय
10. मोहन यादव
11. भजनलाल शर्मा
12. नायब सिंह सैनी
13. हिमंत बिस्वा सरमा
14. शिवराज सिंह चौहान
15. देवेंद्र फडणवीस
16. चन्द्रशेखर बावनकुले
.17. शिव प्रकाश
18. भूपेन्द्र यादव
19. अश्विनी वैष्णव
20. नारायण राणे
21. पीयूष गोयल
22. ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
23. रावसाहेब दानवे पाटिल
24. अशोक चव्हाण
25. उदयन राजे भोंसले
26. विनोद तावड़े
27. एडवोकेट आशीष शेलार
28. पंकजा मुंडे
29. चंद्रकांत (दादा) पाटिल
30. सुधीर मुनगंटीवार
31. राधाकृष्ण विखे पाटिल
32. गिरीश महाजन
33. रवींद्र चव्हाण
34. स्मृति ईरानी
35. प्रवीण दारेकर
36. अमर साबले
37. मुरलीधर मोहोल
38. अशोक नेते
39. डॉ. संजय कुटे
40. नवनीत राणा
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव है और 23 नवंबर को मतगणना होनी है. बीजेपी ने अब तक 99 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से नामांकन दाखिल भी कर दिया है.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: 'इतिहास बनाएंगे और संविधान बचाएंगे' असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च