Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हैं. इस बीच पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं. महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए महाविकास अघाड़ी को घेरा है. उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख को लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की भी याद दिलाई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे एमवीए से नाता तोड़कर महायुति में शामिल हो जाएं, ऐसी कोई संभावना नहीं है.


महाराष्ट्र के मंत्री और कोथरुड विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रकांत पाटिल ने कहा, "मैं लगातार उद्धव ठाकरे से ये कहता आया हूं कि आपने 2019 में अपने लिए, अपनी पार्टी और महाराष्ट्र के लिए एक बड़ा नुकसान किया है. अगर इस नुकसान से जल्दी बाहर निकलना है तो आपको कुछ न कुछ पुनर्विचार करना होगा.''






उद्धव ठाकरे के लिए पीछे जाने का रास्ता बंद- चंद्रकांत पाटिल


उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा, ''आपको बहुत क्षति पहुंची है. महाविकास अघाड़ी में आपको अपमानित किया जा रहा है. अब शायद उद्धव ठाकरे के लिए पीछे जाने का रास्ता बंद हो गया है. ऐसी कोई संभावना नहीं है कि शिवसेना (यूबीटी) महा विकास अघाड़ी के साथ गठबंधन तोड़ देगी और महायुति में शामिल हो जाएगी.''


आपके पास अब सिर्फ 9 लोकसभा सीटें- चंद्रकांत पाटिल


बीजेपी नेता पाटिल ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा, ''एक सामान्य नागरिक के नाते बाबा साहेब ठाकरे की पार्टी का ये हाल होते देखना हम जैसे लोगों को नहीं सहता है. इसलिए हम बोलते हैं कि आपके पास पहले लोकसभा में 18 सीटें थीं, अब आपके पास केवल 9 हैं. एकनाथ शिंदे को आपसे 2 लाख वोट ज्यादा मिले हैं. कांग्रेस के पास 1 सीट थी और अब उनके पास 13 हैं.''


उन्होंने आगे कहा, "आप अगर 2019 में ये कहते कि मुझे मुख्यमंत्री पद नहीं मिलेगा तो हम सत्ता में शामिल नहीं होंगे, मैं बाहर बैठूंगा और समर्थन करुंगा. मैं कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के साथ नहीं जाऊंगा, मेरा जमीर इसके लिए परमिशन नहीं देता है, ये भी कहते तो राज्य का दृश्य अभी अलग होता.'' 


बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. राज्य में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली से नाना पटोले को मिला निर्देश, उद्धव गुट की मांग पर कांग्रेस आलाकमान का क्या है रुख?