'नेता अगर चुनाव लड़ने पर अड़े रहे तो...', चुनाव से पहले BJP प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के तेवर सख्त
Maharashtra Assembly Election 2024: चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, 'हम चाहते हैं कि नेता इंतजार करें, लेकिन अगर उन्होंने पहले ही पक्ष बदलने का फैसला कर लिया है तो हम उन्हें जाने से नहीं रोक सकते.'
Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रदेश संगठन के साथ शीर्ष नेतृत्व भी तैयारी में जुट गया है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार (23 अगस्त) को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई नेता आगामी विधानसभा चुनाव में महायुति के सहयोगियों की सीट पर लड़ने पर अड़ा रहता है, तो वह उसे पार्टी छोड़ने से नहीं रोक सकते.
उन्होंने चुनाव के लिए टिकट चाहने वाले पार्टी सदस्यों से धैर्य रखने का आग्रह किया. नागपुर में मीडिया ने चंद्रशेखर बावनकुले से पूछा कि ऐसी अटकलें हैं कि बीजेपी नेता समरजीत घाटगे (अकोला से) और हर्षवर्धन पाटिल (पुणे जिले से) अपनी पसंदीदा सीट से चुनाव टिकट नहीं मिलने पर विपक्षी राकांपा (शरदचंद्र पवार) में शामिल हो सकते हैं. इसके जवाब में बावनकुले ने कहा कि "अगर वो बीजेपी छोड़ने का फैसला करते हैं तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता है."
क्या बोले चंद्रशेखर बावनकुले?
चर्चा है कि घाटगे कोल्हापुर जिले की कागल विधानसभा सीट से टिकट चाहते हैं, जबकि पाटिल पुणे जिले की अपनी पूर्व सीट इंदापुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं. ये दोनों विधानसभा सीट उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुआई वाली बीजेपी की सहयोगी राकांपा के पास हैं. बावनकुले ने कहा कि "हम चाहते हैं कि वो इंतजार करें, लेकिन अगर उन्होंने पहले ही पक्ष बदलने का फैसला कर लिया है तो हम उन्हें जाने से नहीं रोक सकते हैं."
उन्होंने कहा कि एमवीए के भी कई नेता हैं जो वहां से हमारे पास आएंगे. इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें टिकट मिलेगा. मेरे कहने का मतलब यह है कि अगर वो धैर्य दिखाते हैं तो पार्टी अपने नेताओं को टिकट देने पर फैसला करेगी.