शिवसेना की बागी स्वीकृति शर्मा वापस लेंगी नामांकन! CM शिंदे ने दिया बड़ा आश्वासन, 'सब अपने हाथ में है और...'
Maharashtra Election 2024: CM एकनाथ शिंदे से चुनाव बाद विधायक बनाने का भरोसा मिलने के बाद बागी स्वीकृति शर्मा सोमवार को नामांकन वापस ले सकती हैं. उनके इस रुख से जारी विवाद समाप्त हो गया है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग में लगभग दो हफ्ते बचे हैं. इस बीच शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बागियों को मनाने में जुटे हैं. यही वजह है कि सीएम शिंदे ने खुले मंच से बड़ी घोषणा कर दी है. रविवार को मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में आयोजित एक जनसभा में शिंदे ने बागी उम्मीदवार स्वीकृति प्रदीप शर्मा को विधायक बनाने का आश्वासन दिया है.
सीएम शिंदे ने कहा, "स्वीकृति शर्मा को भी मैंने कहा है कि मुरजी पटेल को पहले विधायक बनाता हूं, तुमको भी विधायक बनाऊंगा. कोई चुनाव लड़ता है तो कोई डायरेक्ट विधायक बन सकता है. सब अपने हाथ में है- एकनाथ शिंदे दिए हुए शब्द को पालने वालों में से है. एक बार जबान देने के बाद फिर मैं खुद की भी नहीं सुनता. कमिटमेंट इज कमिटमेंट."
स्वीकृति शर्मा ने यहां से निर्दलीय भरा था पर्चा
गौरतलब है कि इससे पहले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा ने अंधेरी पूर्व सीट से शिवसेना के धनुष बाण चुनाव चिन्ह पर लड़ रहे मुरजी पटेल के सामने बगावत की थी और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. अब सूचना है कि अंधेरी पूर्व सीट पर शिवसेना में चल रही बगावत की आग शांत हो गई है. स्वीकृति शर्मा आज अपना नामांकन वापस ले सकती हैं.
20 नवंबर को होगा मतदान
स्वीकृति शर्मा आज दोपहर 12 बजे तक अपना नॉमिनेशन वापस ले सकती हैं. महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटें के लिए चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक सभी सीटों पर पूरे महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. महाराष्ट्र में वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इस बार महाराष्ट्र में महायुति और एमवीए गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है.