Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाविकास अघाड़ी के बीच अभी भी कुछ सीटों पर पेंच फंसा है. MVA में अंतिम रूप से सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार बातचीत जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि शरद पवार साहब की समाजवादी पार्टी से बातचीत होने वाली है. उन्होंने राहुल गांधी की नाराजगी की बात को भी गलत बताया.


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे के मुद्दे पर बालासाहेब थोराट ने कहा, ''सीट बंटवारे पर अभी भी चर्चा जारी है. इसमें मुंबई की कुछ सीट भी है. म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग से कुछ बदलाव है तो वो किया जा रहा है. थोड़े सीटों पर आम सहमति बनाने का प्रयास है.''


राहुल गांधी के नाराज़ होने की ख़बर बेबुनियाद-बालासाहेब थोरात
 
उन्होंने आगे कहा, ''राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार की संयुक्त सभा कब होगी इस पर बैठक में चर्चा हुई. मैं आज 3.30 बजे शरद पवार से मिलने उनके घर जाऊंगा. इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत भी उपस्थित होंगे. अभी तक जोड़े नहीं कि कितनी सीट पर लड़ना है. हर नेता और कार्यकर्ता चाहता है ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ें. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नाराजगी पर उन्होंने कहा, ''⁠राहुल गांधी के नाराज़ होने की ख़बर बेबुनियाद है.''


RSS की कोई नीति महाराष्ट्र में नहीं चलेगी- थोरात


थोराट ने ये भी कहा कि RSS की कोई नीति महाराष्ट्र में नहीं चलेगी. उनकी नीति सबको पता है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा डिमांड को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''योगी सीएम हैं. योगी के सभा की डिमांड इसलिए है क्योंकि अब एक रास्ता उनके पास है- समाज का बंटवारा करो, जाति में बंटवारा करो.''


बेटी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर क्या बोले?


बीजेपी कार्यकर्ता की ओर से बेटी जयश्री थोराट पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बालासाहेब थोराट ने कहा, ''ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बयान है. मेरी बेटी कैंसर की डॉक्टर है. जब कार्यकर्ता ने बयान दिया, तब सब मंच पर बैठे ताली बजा रहे थे. FIR लेने में समय लिया है. आरोपी को किसने छिपाया ये खोजकर निकालना पुलिस का काम है.''


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल MVA प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार