'अगर शरद पवार ने ऐसा बयान दिया...', कांग्रेस नेता नाना पटोले ने सीट बंटवारे का जिक्र कही ये बात
Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शरद पवार के बयान पर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की प्रतिक्रिया सामने आई है. पटोले ने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा इसका फैसला अभी नहीं हुआ है, लेकिन सीटों को लेकर अभी से ही दावेदारी शुरू हो गई है.
एनसीपी (एससीपी) ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी महा विकास अघाड़ी (MVA) सहयोगियों की तुलना में कम सीट पर चुनाव लड़ने पर राजी हो गई थी लेकिन विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं होगा. इस बयान पर अब कांग्रेस की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
सीट बंटवारे पर नाना पटोले की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर एनसीपी (एससीपी) के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "नेताओं को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसे भाषण देने होते हैं, अगर (शरद) पवार ने ऐसा बयान दिया है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. जब हम एक साथ बैठक करेंगे, तो सीट बंटवारे पर चर्चा की जाएगी. हम महा विकास अघाड़ी के रूप में (विधानसभा) चुनाव लड़ेंगे."
शरद पवार गुट का दावा
पवार ने शुक्रवार को पुणे शहर और जिले के पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की और इसके बाद विधायकों और नवनिर्वाचित सांसदों के साथ भी एक बैठक की थी. एनसीपी (शरदचंद्र पवार) पुणे इकाई के प्रमुख प्रशांत जगताप पहली बैठक में शामिल हुए थे. जगताप ने बताया कि बैठक में पवार ने सदस्यों से कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कम सीटों पर चुनाव सिर्फ इसलिए लड़ा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन बरकरार रहे.
जगताप ने कहा,‘‘ उन्होंने संकेत दिए हैं कि विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग होगी.’’ उन्होंने बताया कि एनसीपी (शरद पवार) प्रमुख ने पुणे, बारामती, मावल और शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में स्थिति की भी समीक्षा की. दूसरी बैठक में शामिल हुए पार्टी के एक अन्य नेता ने बताया कि पवार ने सांसदों और विधायकों से विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा. इस बीच, पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह सीट बंटवारे के दौरान कितनी सीटें मांगेगी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में आरक्षण के भंवर में फंसी शिंदे सरकार! अब सड़कों पर उतरे OBC समाज के लोग, जानिए क्या है मांग?