(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अशोक गहलोत-भूपेश बघेल को अहम जिम्मेदारी, नतीजों के बाद महाराष्ट्र में होगी ये भूमिका
Maharashtra Election 2024: कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद की स्थिति से निपटने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चुनावी नतीजों से पहले सियासी दलों ने कमर कस ली है. राजनीतिक पार्टियां नतीजे के हर पहलू को देखते हुए तैयारियों में लग गई हैं. इस बीच कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड के लिए ऑब्जर्वर अप्वाइंट कर दिए हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे ने महाराष्ट्र के लिए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को पर्यवेक्षक बनाया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी यही जिम्मेदारी दी है. साथ ही कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी पर्मेश्वर को भी महाराष्ट्र का ऑब्जर्वर बनाया है.
Congress chief Mallikarjun Kharge has deputed party leaders Ashok Gehlot, Bhupesh Baghel and Dr G. Parameshwara as AICC observers to Maharahstra and Tariq Anwar, Mallu Bhatti Vikramarka and Krishna Allavuru as AICC observers to Jharkhand, to oversee the post-election scenario pic.twitter.com/Vgg2PYNHH6
— ANI (@ANI) November 22, 2024
चुनाव से पहले मिली थी जिम्मेदारी
दरअसल, महाराष्ट्र में चुनावों की घोषणा से पहले कांग्रेस ने अशोक गहलोत को मुंबई और कोंकण क्षेत्र में पार्टी का सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया था. वहीं भूपेश बघेल को विदर्भ (अमरावती और नागपुर) में सीनियर ऑब्जर्वर बनाया था. दोनों ही नेता मुख्यमंत्री रह चुके हैं, ऐसे में पार्टी ने उनके अनुभव को देखते हुए ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
झारखंड में इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने झारखंड के लिए भी ऑब्जर्वर बना दिए हैं. झारखंड में कांग्रेस ने सीनियर लीडर तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावरू को झारखंड में पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्त किया है.
कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद की स्थिति से निपटने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. दरअसल पार्टी चुनाव के बाद के हर पहलू को मद्देनजर रख कर तैयारी कर रही है.
एग्जिट पोल में झटका
हालांकि एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को झटका लगा है. महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही राज्यों में एग्जिट पोल के मुताबिक सरकार बनती नहीं दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र में एनडीए की वापसी हो सकती है, जबकि झारखंड में एनडीए सत्ता में लौट सकती है.
ये भी पढ़ें
नतीजों से पहले शिवसेना प्रवक्ता का बड़ा दावा, 'एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री होंगे लेकिन...'