Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से ठीक पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी नेता जयश्री पाटिल के खिलाफ एक्शन लिया है. कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासन तोड़ने के चलते उनके खिलाफ सख्त फैसला लिया गया है.
कांग्रेस ने सांगली निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए जयश्री पाटिल (Jayashree Patil) के खिलाफ एक्शन लिया और उन्हें 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से बाहर कर दिया है.
जयश्री पाटिल को कांग्रेस से निष्कासित किया गया
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश के बाद जयश्री के खिलाफ पार्टी ने यह कार्रवाई की गई है. इस संबंध में कांग्रेस पार्टी की ओर से एक आधिकारिक पत्र भी जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि जयश्री पाटिल ने पार्टी के नियमों का उल्लंघन किया है. उनके कार्यों से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के सामूहिक प्रयास को नुकसान पहुंचा है.
एमपी कांग्रेस की ओर से जारी चिट्ठी में क्या कहा गया?
कांग्रेस की ओर से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 में सांगली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जयश्री पाटिल एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़ा है. आपके इस कार्य से पार्टी अनुशासन का उल्लंघन होता है. ऐसे में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आपको अगले 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है, जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इस दिन चुनाव मैदान में उतरे सभी पार्टियों की उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
'ये उनके वोट बैंक...', अजित पवार ने 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का किया विरोध तो बोली BJP