Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान भी तेजी से जारी है. इस बीच नांदेड़ में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता सचिन पायलट दावा करते हुए कहा कि हम यहां पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है और जनता का भरोसा हमपर कायम रहेगा.


कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ''महाराष्ट्र में हमारी पूरी तैयारी है. हमारी सीट शेयरिंग बहुत ही अच्छे माहौल में संपन्न हो गई है. सत्ताधारी दल समझ गया है कि उनका जाना तय है. वो कितनी भी कोशिश कर लें, प्रलोभन दे दें या कितना भी दवाब बना लें लेकिन महाविकास अघाड़ी के सारे उम्मीदवार मजबूत स्थिति में हैं.'' 






सभी धर्म और जाति के लोग बदलाव चाहते हैं- सचिन पायलट


उन्होंने आगे कहा, ''मराठवाड़ा में जहां पर आज हम खड़े हैं, यहां के लोग पूरी तरह से मन बनाकर बैठे हुए हैं कि कांग्रेस और सहयोगी दलों कों जिताना है. हमारा मैनिफेस्टो, प्रचार, कैंपेन, प्रत्याशियों का चयन बहुत ही बेहतर है. जो हालात देखने को मिल रहा है, उसमें सभी धर्म के लोग, सभी जाति बिरादरी के लोग आज चाहते हैं कि बदलाव हो और ये बदलाव होगा.''


जनता का भरोसा गठबंधन पर बना रहेगा- सचिन पायलट


राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ''चुनाव से पहले कुछ लोग पार्टी छोड़ते हैं. कुछ पार्टी में आते हैं. ये कोई बहुत नई बात नहीं है. लेकिन जो लोग विचारधारा से बंधे हैं, कांग्रेस का जो मतदाता है, वो वहीं का वहीं खड़ा है. हमारे कार्यकर्ता, पदाधिकारी मजबूती से खड़े हैं. लोकसभा में हमलोग अधिकांश सीट जीते थे. हमारा स्ट्राइक रेट 80 फीसदी थी. हमें पूरा विश्वास है कि जनता का भरोसा हम पर बना रहेगा. 


MVA का हर सीट पर एक ही उम्मीदवार होगा- सचिन पायलट


सचिन पायलट ने दावा करते हुए कहा, ''हमलोग अपने सिद्धांतों और विचारधारा और मैनिफेस्टो के ऊपर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस का पुराना इतिहास है और जनता जानती है कि किसी के आने जाने से चुनाव परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ता है. सीट शेयरिंग अच्छे माहौल में तय हो गया.'' बागियों के सवाल पर उन्होंने कहा, ''एक दो सीटों पर हमारे उम्मीदवारों के आपस में समझ नहीं बन पाया. अगले दो तीन दिन के अंदर सब ठीक हो जाएगा और महाविकास अघाड़ी का हर सीट पर एक ही उम्मीदवार होगा.''


बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगी जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.


ये भी पढ़ें:


'देवेंद्र फडणवीस पर विश्वास मत करना जो...', संजय राउत ने PM मोदी को घरते हुए क्यों कही ये बात?