Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मौलाना सज्जाद नोमानी के महाविकास अघाड़ी को समर्थन देने की घोषणा पर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी नेताओं ने मौलाना नोमानी पर वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. अब पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मौलाना सज्जाद नोमानी की बात को समझा नहीं गया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, "सज्जाद नोमानी ने कोई गलत बात नहीं कही. सज्जाद नोमानी अच्छे व्यक्ति हैं. इस्लाम को अच्छी तरह समझते हैं. मेरा मानना है कि सज्जाद नोमानी का संदेश सिर्फ मुसलमानों तक सीमित नहीं है. मौलाना नोमानी भारत में विश्वास रखने वालों की बात करते हैं." पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि सज्जाद नोमानी की बात से लोग डरते हैं. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजों का फायदा होगा.
नारा लगाने वालों को चुनाव जीतने का भरोसा नहीं- सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद ने हिन्दू मुसलमान करने वाले नेताओं की आलोचना की. बता दें कि वोट जिहाद बनाम धर्मयुद्ध और बंटेगे तो कटेंगे जैसे नारे चुनावी राज्यों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. सलमान खुर्शीद का कहना है कि नारा लगाने वालों को खुद के वापस आने का भरोसा नहीं है. जब लोगों को लगता है उनके पास कुछ नहीं है तो नारे लगाते हैं और भड़काऊ भाषण देते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने का विश्वास रखने वाले दूसरों पर कीचड़ उछालने की बजाये फूल बरसाते हैं.
पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि दुश्मनी इतनी मत करो कि बातचीत करने का आगे मौका ना बचे. उन्होंने क्रिकेट को बातचीत का माध्यम बताया. उन्होंने कहा कि देश प्रथम है. भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव पर भी उन्होंने टिप्पणी की. सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस भारत सरकार के साथ है.
निर्वाचन आयोग से अजित पवार को झटका! NCP के नए चुनावी विज्ञापन को नहीं दी मंजूरी