'MVA के CM फेस के नाम का ऐलान...', महाराष्ट्र चुनाव से पहले नाना पटोले का उद्धव ठाकरे की टेंशन बढ़ाने वाला बयान
Maharashtra Election 2024: नाना पटोले ने कहा महाराष्ट्र के पहले सीएम यशवंतराव चव्हाण और उनके बाद के मुख्यमंत्रियों के कारण राज्य समृद्ध हुआ, लेकिन बीजेपी ने राज्य को गुजरात के हाथों गिरवी रख दिया.
Mahrashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने बुधवार (14 अगस्त) को कहा कि राज्य में विपक्षी महा विकास आघाड़ी गठबंधन अपने मुख्यमंत्री के नाम का फैसला विधानसभा चुनाव के बाद करेगा. नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण और उनके बाद के मुख्यमंत्रियों के प्रयासों के कारण राज्य समृद्ध हुआ.
उन्होंने आरोप लगाया कि हालांकि भारतीय जनता पार्टी नीत महायुति सरकार ने इस समृद्ध राज्य को गुजरात के हाथों गिरवी रख दिया है. उन्होंने कहा कि 'महा विकास आघाडी चुनाव के बाद मिलकर मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला करेगा, इसलिए कांग्रेस अभी इस बारे में बात नहीं करना चाहती है.' महा विकास आघाडी में कांग्रेस के अलावा शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) शामिल है.
शिंदे सरकार पर बोला हमला
वहीं इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि महाराष्ट्र के स्वाभिमान को बचाना उनकी प्राथमिकता है. पटोले ने कहा कि "नतीजों के बाद नए विधायकों से सलाह-मशविरा कर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी." नाना पटोले ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने चुनावों को ध्यान में रखते हुए ‘लाडकी बहिन' योजना की घोषणा की है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि "उपमुख्यमंत्री पवार कहते हैं कि लोगों को महायुति को वोट देना चाहिए क्योंकि एमवीए इस योजना को खत्म कर देगा. इससे पता चलता है कि यह योजना वोटों के लिए है." कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि "सरकार ‘लाडकी बहिन' की बात करती है, लेकिन पुलिस भर्ती के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से मुंबई आई महिलाओं को कोई सुविधा नहीं देती है. वे बारिश के मौसम में रेलवे प्लेटफॉर्म और बस स्टॉप पर सो रही हैं."