Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने डीजीपी रश्मि शुक्ला का तत्काल प्रभाव से तबादला करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर अब कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि चुनाव आयोग का मैं धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने रश्मि शुक्ला को हटाने का निर्णय लिया है.


नाना पटोले ने डीजीपी रश्मि शुक्ला पर आरोप लगाया कि वह बीजेपी को समर्थन करने वाली आईपीएस अधिकारी थी. उन्होंने कहा, ''इस बारे में हमने कई बार शिकायत की. उनके ऊपर FIR भी दर्ज थी. बीजेपी ने उन्हें अपनी चुनावी फायदे के लिए इस पद पर बिठाया था. हमने चुनाव आयोग को कई बार बार शिकायत की.


महाराष्ट्र DGP को बदलने में इतना वक्त क्यों लगा-नाना पटोले


कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ''जिस तरह चुनाव आयोग ने झारखंड के डीजीपी को बदला, वेस्ट बंगाल के डीजीपी को बदला लेकिन महाराष्ट्र के डीजीपी को बदलने में इतना वक्त क्यों लगा? मैं इतना ही कहूंगा कि रश्मि शुक्ला को चुनाव से संबंधित किसी भी पद पर ना बिठाया जाए.


कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने क्या कहा?


वहीं, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का जो निर्णय केंद्रीय चुनाव आयोग ने लिया है, हम उसका स्वागत करते हैं. क्या मजबूरी थी? महायुति सरकार को उन्हें एक्सटेंशन देने की क्या जरूरत थी. इसका मतलब तो यही है जो चुनाव हो रहे हैं, इसमें गड़बड़ी करके चुनाव जीतने का उनका इरादा था लेकिन इस पर पानी फिर गया है.


महाराष्ट्र DGP की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे थे-तारिक अनवर 


वहीं, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने भी महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे थे. बहुत दिनों बाद चुनाव आयोग ने कोई ढंग का निर्णय किया है.


ये भी पढ़ें:


बागियों को MVA का अल्टीमेटम, उद्धव ठाकरे ने कहा- 'कार्रवाई करेंगे', शरद पवार क्या बोले?