(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली से नाना पटोले को मिला निर्देश, उद्धव गुट की मांग पर कांग्रेस आलाकमान का क्या है रुख?
Maharashtra Election 2024: सूत्रों के मुताबिक जिन सीटों पर शिवसेना उद्धव गुट के साथ पेंच फंसा है उन पर कांग्रेस का रुख संतुलित है. कांग्रेस महाराष्ट्र में 110 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाडी में शामिल कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी की सीट शेयरिंग पर तकरार खुलकर सामने आ गई है. हालांकि अब इसको लेकर कांग्रेस के उच्च सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि दोनों ही दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत लगभग पूरी हो गई है.
सूत्रों ने ये भी बताया कि कांग्रेस को करीब 110 सीटें मिल सकती है, जिसमें से उसे समाजवादी पार्टी को एडजस्ट करना है. कांग्रेस की तरफ से दावा किया गया कि महाविकास अघाड़ी में कोई तकरार नहीं है गठबंधन एकजुट है.
कांग्रेस आलाकमान का नाना पटोले आदेश
वहीं जिन सीटों पर शिवसेना उद्धव गुट के साथ पेंच फंसा है उन पर कांग्रेस का रुख संतुलित है. सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को कांग्रेस नेतृत्व ने सहयोगी दलों के साथ सामंजस्य बैठा कर काम करने को कहा.
बता दें कि विदर्भ की कुछ सीटों को लेकर कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट में विवाद है. दोनों ही दल इन सीटों पर अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं. उद्धव ठाकरे गुट का कहना है कि शिवसेना यूबीटी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए विदर्भ की सीट छोड़ दी थी. अब कांग्रेस को इन पर समझौता करना चाहिए.
'210 सीटों पर बनी सहमति'
वहीं उधर, राज्यसभा सदस्य और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख रणनीतिकार राउत ने सोमवार (21 अक्टूबर) को कहा, "हम 210 सीट पर आम सहमति पर पहुंचे हैं. यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. हमारा लक्ष्य एक संयुक्त ताकत के रूप में चुनाव लड़ना है और हम महाराष्ट्र को लूटने वाली ताकतों को हराएंगे."
संजय राउत का ये बयान ऐसे समय में आया है जब सियासी गलियों में ये चर्चा है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी एमवीए से अलग हो सकती है और अपने दम पर सभी 288 सीट पर चुनाव लड़ सकती है.
ये भी पढ़ें
देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात? संजय राउत ने साफ की तस्वीर