Maharashtra Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव के बाद सबकी निगाहें विधानसभा चुनावों पर टिकी हैं. इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर महा विकास अघाडी के सहयोगी दल कांग्रेस ने शनिवार (6 जुलाई) को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से टिकट के लिए आवेदन मांगे हैं. 


प्रदेश कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि सामान्य वर्ग के दावेदारों को आवेदन के साथ पार्टी फंड में 20,000 रुपये देने होंगे. जबकि महिलाओं और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 10,000 रुपये का भुगतान करना होगा. इस बयान में कहा गया कि यह आवेदन 10 अगस्त तक पार्टी की जिला इकाइयों में जमा करने होंगे.


पार्टी पदाधिकारियों को दिए गए ये निर्देश
पार्टी ने अपने पदाधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची अपडेट की जाए और उन वोटरों की मदद की जाए जो नाम, पते आदि के संबंध में वोटर लिस्ट में बदलाव चाहते हैं. पार्टी ने कार्यकर्ताओं से पहली बार के मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन पर ध्यान देने के लिए भी कहा है. बता दें महा विकास आघाडी में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) शामिल हैं.


कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. उन्होंने बताया कि पूरे महाराष्ट्र में फैले लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं में से असाधारण नेतृत्व क्षमता वाले उम्मीदवारों को सामने लाने और उन्हें उचित महत्व देने के लिए यह फैसला लिया गया है. अगर संभव हुआ तो ऐसे कार्यकर्ताओं को सपोर्ट करके चुनावी मैदान में भी उतराने का प्रयास है. 


वहीं कांग्रेस पार्टी की महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी करेगी, लेकिन अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार ही चुनाव लड़ेगी.



ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बारामती में एक साथ पवार परिवार! एक बैनर पर शरद पवार और अजित पवार, पोस्टर वायरल