महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए कौन-कौन नेता करेंगे प्रचार? लिस्ट में राहुल गांधी-सचिन पायलट सहित कन्हैया कुमार का भी नाम
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों में राज्य के 13 बड़े नेताओं को जगह दी है, जिनमें पूर्व सीएम का नाम भी शामिल है.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कई बड़े नेताओं के नाम हैं. सूची में सचिन पायलट, कन्हैया कुमार और इमरान प्रतापगढ़ी को भी जगह दी गई है.
कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का भी नाम है.
1. मल्लिकार्जुन खरगे
2. सोनिया गांधी
3. राहुल गांधी
4. प्रियंका गांधी वाड्रा
5. के सी वेणुगोपाल
6. रमेश चेन्नीथाला
7. अशोक गहलोत
8. मुकुल वासनिक
9. अविनाश पांडे
10. सिद्धारमैया
11. भूपेश बघेल
12. रेवंत रेड्डी
13. चरणजीत सिंह चन्नी
14. डीके शिवकुमार
15. सचिन पायलट
16. रणदीप सुरजेवाला
17. जी परमेश्वरा
18. एमपी पाटील
19. कन्हैया कुमार
20. इमरान प्रतापगढ़ी
21.अलका लांबा
22. के जी जॉर्ज
23. के जयकुमार
24. जिग्नेश मेवाणी
25. नदीम जावेद
26. सलमान खुर्शीद
27.राजीव शुक्ला
28. नाना पटोले
29. बालासाहेब थोराट
30. विजय वडेट्टीवार
31. पृथ्वीराज चव्हाण
32 चंद्रकांत हंडोरे
33. वर्षा गायकवाड
34. आरिफ नसीम खान
35. प्रणीति शिंदे
36. सतेज पाटील
37. विलास मुट्टेमवार
38.अशोक जगताप
39. अमित देशमुख
40. विश्वजीत कदम
कांग्रेस ने इन नेताओं को पहले से दे रखी है बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि इनमें से अशोक गहलोत, सचिन पायलट, चरणजीत सिंह चन्नी और भूपेश बघेल को महाराष्ट्र के अलग-अलग जोन का वरिष्ठ पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया है जो कि लगातार महाराष्ट्र का दौरा कर पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और कार्यकर्ताओं संग बैठक कर रहे हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए पार्टियों के पास 18 नवंबर की शाम तक का वक्त है.
वहीं, चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया कल यानी 29 अक्टूबर को पूरी हो गई. 3 नवंबर को नामांकन वापस लिया जा सकता है. महाराष्ट्र में कुछ सीट ऐसी है जहां कांग्रेस और एनसीपी-एसपी, कांग्रेस और शिवसेना-यूबीटी के बीच फ्रेंडली फाइट होगी.
ये भी पढे़ं- 'देवेंद्र फडणवीस पर विश्वास मत करना जो...', संजय राउत ने PM मोदी को घरते हुए क्यों कही ये बात?