Mahayuti Seat Sharing: चुनाव आयोग ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान किया. इस बीच यहां सवाल है कि महायुति और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. सूत्रों ने बताया कि महायुति में शामिल बीजेपी सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


बीजेपी 145 से 155 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना 85 से 90 और अजित पवार की एनसीपी 50 से 55 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.  


एमवीए में क्या है समीकरण?


वहीं विपक्षी खेमे महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की बात करें तो कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) बराबर सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. राज्य में लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित कांग्रेस बड़ा भाई बनने की कोशिश में है और 115 सीटों पर लड़ना चाहती है. शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस को बड़ा भाई बनाने को तैयार नहीं है.


सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस 100 से 110, शिवसेना (यूबीटी) 100 से 110 और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) 80 से 85 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इन्हीं सीटों में वाम दल और अन्य छोटे दलों को भी एडजस्ट किया जाएगा.


महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव?


दोनों ही गठबंधन जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर औपचारिक ऐलान कर सकते हैं.


महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.




2019 के चुनाव का रिजल्ट
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 162 सीटों पर लड़ी थी और उसे 105 सीटों पर जीत मिली. शिवसेना ने 124 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और 56 सीटें मिली थी. इस बार समीकरण बदले हुए हैं. शिवसेना दो धड़ों में बंट चुकी है.


एनसीपी ने 2019 के चुनाव में 121 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. उसे 54 सीटों पर जीत मिली थी. एनसीपी में भी दो फाड़ हो चुके हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी. तब कांग्रेस 147 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 44 सीटों पर जीत मिली.  


मुंबई नगर निगम के कर्मचारियों को CM शिंदे का तोहफा, दिवाली पर मिलेगा इतना बोनस