Maharashtra Assembly Election 2024 Dates: महाराष्ट्र में सियासी शंखनाद हो गया है और विधानसभा चुनाव की तारीखें सामने आ गई हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को काउंटिंग होगी. इस पर अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान आया है.


देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "शंखनाद... लोकतंत्र के सर्वोच्च पर्व की आज घोषणा हो गई है. दिवाली एक प्रकाश उत्सव होगी और फिर हम 20 नवंबर को दूसरा विकास प्रकाश पर्व एक साथ मनाएंगे! बीजेपी के नेतृत्व में हमने 2014, 2019 में बड़ी सफलता हासिल की, पूर्ण बहुमत दिया. आओ हम सब फिर एक साथ आएं और आइए 23 नवंबर को महायुति की जीत का जश्न मनाएं!






'महाराष्ट्र को जनादेश का इंतजार'
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की जनता से अपीस की है, "आइए हम सब इस लोक उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लें. महाराष्ट्र आपके आशीर्वाद और विकास के लिए मजबूत जनादेश का इंतजार कर रहा है."


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 शेड्यूल
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्टूबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी होगा. इसके बाद 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 4 नवंबर नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी. इसके बाद 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी.


मतगणना के बाद यह तय हो जाएगा कि इस बार महाराष्ट्र की जनता सत्ता की कमान किसके हाथों में सौंपने वाली है. महाराष्ट्र में मुख्य रूप से दो गठबंधन हैं- महायुति और महा विकास अघाड़ी. मौजूदा समय में महायुति सत्ताधारी गठबंधन है, जिसमें बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं. वहीं, एमवीए विपक्षी गठबंधन है, जिसमें कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में चुनाव के ऐलान के साथ ही जान लें MVA और महायुति में क्या है सीट शेयरिंग फॉर्मूला?